11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजादी के बाद देश के सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं मोदी : शाह

नयी दिल्ली : पांच राज्यों में चुनावी परिणाममें भाजपा के अच्छे प्रदर्शन से गदगद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि नरेंद्र मोदी आजाद भारत के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. यूपी में भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमित शाह ने कहा देश ने वंशवाद, तुष्टीकरण और जाति आधारित राजनीति […]

नयी दिल्ली : पांच राज्यों में चुनावी परिणाममें भाजपा के अच्छे प्रदर्शन से गदगद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि नरेंद्र मोदी आजाद भारत के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. यूपी में भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमित शाह ने कहा देश ने वंशवाद, तुष्टीकरण और जाति आधारित राजनीति को खारिज कर दिया है. भारतीय राजनीति में अब एक नये युग की शुरुआत हो रही है. देश में ‘पॉलिटिक्स ऑफ पारफॉरमेंस ‘ की राजनीति शुरू हो चुकी है.

अमित शाह ने कहा कि यूपी उत्तराखंड में तीन-चौथाई सीट हासिल कर हमने साबित कर दिया कि लोगों को भाजपा पर अब भी विश्वास है. उन्होंने देशभर में फैले करोड़ों शुभचिंतकों और नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि जो नतीजे आये हैं वो भाजपा के लिए उत्साहवर्द्धक हैं. यह जीत नरेंद्र मोदी की नेतृत्व की जीत है. अमित शाह ने कहा कि पिछले तीन साल में गरीबों के लिए चलायीजा रही कल्याणकारी योजनाओं ने गरीबों का विश्वास जीता है. ये योजनाएं भले ही बेहद छोटीहों लेकिन इन्होंने आम जनता का विश्वास हासिल किया.

उन्होंने कहा कि खासतौर से जनधन योजना, उज्ज्वला योजना व ग्रामीण विद्युतीकरण योजना ने बीजेपी की गरीबों में पैठ बढ़ायी है. नरेंद्र मोदी पर विपक्षी दलों के हमले पर अमित शाह ने कहा पिछले कई सालों से नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमले किये गये और अपप्रचार किया गया, जनता ने उसका करारा जवाब दिया है. अमित शाह ने कहा कि देश को डबल डिजिट ग्रोथ तबतक हासिल नहीं हो सकता है, जबतक यूपी का डबल डिजिट ग्रोथ हासिल नहीं होता है. अमेठी और रायबरेली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का लोकसभा चुनावों के दौरान अमेठी और रायबरेली में खराब प्रदर्शन था, लेकिन इस बार हमने वहां अच्छा प्रदर्शन किया है. अमित शाह ने यूपी के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा पर जवाब देते हुए कहा कि सबसे योग्य उम्मीदवार ही यूपी का मुख्यमंत्री होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें