19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र की जीत को क्या उत्तर प्रदेश चुनाव में भुना सकेगी भाजपा ?

मुंबई/लखनऊ : ओडिशा और महाराष्ट्र के निकाय चुनावों में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन के बाद अब पार्टी की नजरे उत्तर प्रदेश पर टि‍की हुई है. भाजपा इस जीत को यूपी चुनाव के बाकी चरणों में भुनाने की कोशिश में लग चुकी है. उत्तर प्रदेश में अभी चार चरण के मतदान संपन्न हो चुके है जबकि […]

मुंबई/लखनऊ : ओडिशा और महाराष्ट्र के निकाय चुनावों में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन के बाद अब पार्टी की नजरे उत्तर प्रदेश पर टि‍की हुई है. भाजपा इस जीत को यूपी चुनाव के बाकी चरणों में भुनाने की कोशिश में लग चुकी है. उत्तर प्रदेश में अभी चार चरण के मतदान संपन्न हो चुके है जबकि तीन चरण के लिए मतदान बाकी है जो क्रमश: 27 फरवरी, 4 मार्च और आठ मार्च को होंगे.

भाजपा ने देश भर के सभी जिला कार्यालय में 25 फरवरी को ‘विजय उत्सव’ मनाने का फैसला लिया है. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र के निकाय चुनाव में अभूतपूर्व सफलता मिलने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने देश भर में जश्‍न मनाने का फैसला लिया है जिसे ‘विजय उत्सव’ का नाम दिया गया है.

श्रीकांत शर्मा ने बताया कि अमित शाह ने नतीजे आने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और राज्य ईकाई के अध्यक्ष रावसाहब पाटील दानवे को बधाई दी. भाजपा अब इस भारी जीत का फायदा उत्तर प्रदेश के चुनाव में उठाने के प्रयास में लगी हुई है, जहां अभी तीन चरण के चुनाव बाकी हैं. इन तीन चरण में मध्य यूपी के कुछ जिलों के अलावा मुख्यत: पूर्वांचल में वोटिंग होगी.

भाजपा का मानना है कि महाराष्ट्र चुनावों के इन नतीजों से उत्तर प्रदेश में पार्टी को फायदा पहुंचेगा. इसलिए इस जीत का जश्‍न मनाना जरूरी है. यदि उत्तर प्रदेश की जनता के सामने महाराष्‍ट्र की जीत की बात रखी जाए तो पार्टी के वोटों में इजाफा होगा. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में त्रिकोणीय जंग है, ऐसे में यदि वोटों का 1 या 2 फीसदी भी इधर-उधर होता है तो नतीजों में काफी फेरबदल कर सकता है.

उल्लेखनीय है कि देश की सबसे अमीर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की 227 सीटों के नतीजे कल आ गए हैं. इस चुनाव में भाजपा को बड़ी कामयाबी मिली है, जबकि शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं कांग्रेस को करारा झटका लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें