23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब ओबामा बेडशीट खरीदें और उस पर लिखा हो मेड इन यूपी, उस दिन का इंतजार : राहुल गांधी

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आने लगी है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार भी रफ्तार पकड़ने लगा है. यूपी में कांग्रेस और सपा गंठबंधन के बाद कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख व यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव धुआंधार रैली कर रहे हैं. अपने रैलियों में दोनों युवा वोटरों को […]

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आने लगी है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार भी रफ्तार पकड़ने लगा है. यूपी में कांग्रेस और सपा गंठबंधन के बाद कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख व यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव धुआंधार रैली कर रहे हैं.

अपने रैलियों में दोनों युवा वोटरों को रिझाने की कोशिश में हैं और भाजपा और बसपा पर साझा हमला भी बोल रहे हैं. आज राहुल गांधी ने गाजियाबाद में चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने केंद्र सरकार की योजना मैन इन इंडिया पर भी तंज कसा और कहा, मैं वो दिन देखना चाहता हूं, जब ओबामा साहब बेडशीट खरीदें और उसपर लिखा हो, मेड इन उत्तर प्रदेश.

इससे पहले राहुल गांधी ने बागला कॉलेज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अच्छे दिन का नारा दिया, लेकिन अच्छे दिन केवल देश के उद्योगपतियों के आये हैं, जबकि किसानों के बुरे दिन आ गये हैं. देश के किसान इन दिनों आर्थिक परेशानी से गुजर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा गठबंधन उत्तर प्रदेश में अगली सरकार बना रही है और प्रदेश में इस गठबंधन की आंधी सी चल पड़ी है. राहुल ने कहा कि हाथरस किसानों का जिला रहा है, जोकि आलू उगाने के लिए प्रसिद्ध है और यहां का किसान प्रधानमंत्री की नोटबंदी के फैसले से दुखी है. उन्होंने हाथरस में जन्मे पद्मश्री काका हाथरसी को श्रद्धा सुमन भी अर्पित किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें