गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आने लगी है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार भी रफ्तार पकड़ने लगा है. यूपी में कांग्रेस और सपा गंठबंधन के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख व यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव धुआंधार रैली कर रहे हैं.
अपने रैलियों में दोनों युवा वोटरों को रिझाने की कोशिश में हैं और भाजपा और बसपा पर साझा हमला भी बोल रहे हैं. आज राहुल गांधी ने गाजियाबाद में चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र सरकार की योजना मैन इन इंडिया पर भी तंज कसा और कहा, मैं वो दिन देखना चाहता हूं, जब ओबामा साहब बेडशीट खरीदें और उसपर लिखा हो, मेड इन उत्तर प्रदेश.
Main wo din dekhna chaahta hun, jab Obama sahab bed sheet khareeden aur uspe likha ho – Made in Uttar Pradesh: Rahul Gandhi in Ghaziabad pic.twitter.com/uGd2vMKezI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 8, 2017