20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोली योगी आदित्यनाथ- जाति-मजहब देखकर सपा और बसपा काम करती है भाजपा नहीं

लखनऊ : जाति-मजहब के आधार पर काम समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजपार्टी करती है भाजपा नहीं. यह कहना भाजपा के फायरब्रांड नेता और गोरखपुर से लगातार पांच बार के सांसद योगी आदित्यनाथ का है. अपने तेज तर्रार बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि वे वही मुद्दे उठाते है […]

लखनऊ : जाति-मजहब के आधार पर काम समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजपार्टी करती है भाजपा नहीं. यह कहना भाजपा के फायरब्रांड नेता और गोरखपुर से लगातार पांच बार के सांसद योगी आदित्यनाथ का है. अपने तेज तर्रार बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि वे वही मुद्दे उठाते है जो जनता से सीधे जुडे होते हैं और आगे भी ऐसा करते रहेंगे.

योगी ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में धर्मनिरपेक्षता की प्रचलित समझ पर सवाल खडा किया और कहा, ‘‘केंद्र में सत्तारुढ भाजपा सरकार ने हर योजना समाज के अंतिम व्यक्ति को केंद्र में रखकर बनायी है, जाति और धर्म पर बिना किसी भेद के, फिर भी हमें (भाजपा) सांप्रदायिक कहा जाता है.” उन्होंने इसी क्रम में कहा, कि सपा और बसपा हर काम जाति और धर्म मजहब के आधार पर करते है, फिर भी स्वयं को धर्मनिरपेक्ष कहते है…आखिर यह कैसी धर्मनिरपेक्षता है.”

अयोध्या, काशी और मथुरा के बारे में हुए सवाल पर योगी ने कहा, ‘‘तीनों पवित्र स्थान है. अयोध्या में अब तक जो हुआ है राम भक्तों ने किया है, आगे भी जो भी होगा राम भक्त ही करेंगे.” पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों से हिंदुओं के कथित पलायन के सवाल को जोरशोर से उठाने वाले योगी ने इस संबंध में पूछे गये सवाल पर कहा कि वे वही मुद्दे उठाते है जो जनता से जुडे होते है. यह भी कहा, ‘‘लगभग दो दर्जन कस्बे ऐसे है, जहां यह बात साफ दिखती है. जनसांख्यिकी असंतुलन यहां एक सच्चाई है, जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती.”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ के रुप में जारी पार्टी के घोषणा पत्र में पलायन, तीन तलाक, समेत तमाम मुद्दों के जिक्र पर योगी ने कहा, ‘‘भाजपा जनता से जुडे हर मुद्दे उठाती है और उठायेगी.” यह पूछे जाने पर कि भाजपा तीन तलाक के मुद्दे पर प्रदेश में सरकार बनने पर अदालत में पार्टी बनने की बात क्यों कह रही है, आदित्यनाथ ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए समाज की हर महिला के हित की रक्षा आवश्यक है. यह भी कहा, ‘‘ यदि शरीर का कोई भी हिस्सा कमजोर हो तो शरीर पूरी तरह मजबूत नहीं हो सकता.” योगी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में सपा, बसपा के 14 साल के शासनकाल में अराजकता बढी है, किसान बदहाल हुआ है और युवक बेरोजगार हुआ है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में असुरक्षा का वातावरण है, किसान आत्महत्या करने और युवक पलायन के लिए मजबूर है …भाजपा ने संकल्प पत्र में जनता से जुडे हर मुद्दे को उठाया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel