20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी : कानपुर में निर्माणाधीन इमारत गिरी, 7 की मौत, दर्जन घायल

कानपुर:उत्तर प्रदेश के कानपुरमें शहर के जाजमउ के केडीए कालोनी में आज दोपहर बाद एक निर्माणाधीन सात मंजिला इमारत गिरने से कम से कम सात मजदूरों की मौत हो गयी है तथा करीब एक दर्जन घायल मजदूर मलबे से निकाले गये है. मृतको और घायलों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि अभी तक यह नही […]

कानपुर:उत्तर प्रदेश के कानपुरमें शहर के जाजमउ के केडीए कालोनी में आज दोपहर बाद एक निर्माणाधीन सात मंजिला इमारत गिरने से कम से कम सात मजदूरों की मौत हो गयी है तथा करीब एक दर्जन घायल मजदूर मलबे से निकाले गये है. मृतको और घायलों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि अभी तक यह नही पता चल सका है कि बिल्डिंग में कितने मजदूर काम कर रहे थे.

कानपुर पुलिस के डीआइजी राजेश मोदक ने बताया कि केडीए कालोनी में एक सात मंजिला निर्माणाधीन भवन का निर्माण हो रहा था. यह भवन आज ढहकर गिर गया. इसमें काम कर रहे मजदूर इमारत में दब गये. अभी तक सात मजदूरों के शव बाहर निकाले गये है तथा करीब एक दर्जन घायल मजदूरों को अस्पताल भेजा जा चुका है. मृतक और घायल मजदूरों में कुछ महिलायें भी शामिल है.

उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है और सेना को भी बुला लिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही वहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गये है. मलबे को हटाने का काम जारी है. डीआइजी के मुताबिक पूरी तरह से मलबा हटाने के बाद ही सही मृतकों और घायलों की संख्या पता चल सकती है. मौके पर अफरातफरी का आलम है.

कानपुर के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि इस इमारत के मलबे में अभी कम से कम तीस मजदूर फंसे हो सकते है. राहत और बचाव के लिये एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया जा रहा है. इस घटना में मरने वालों की संख्या भी बढ़ सकती है. घटनास्थल के आसपास डाक्टरों की टीम तथा एंबुलेंस लगी हुई है जो मलबे से निकलने वाले मजदूरों को तुरंत अस्पताल पहुंचा रही है.

अस्पताल में डाक्टरों को एलर्ट पर रखा गया है. उन्होंने बताया कि इमारत गिरने की जांच का काम विशेषज्ञों को सौंपा जायेगा और जो भी इस मामले में जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इमारत का मलबा साफ करने में अभी काफी समय लग सकता है. सेना और पुलिस के जवान मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने में लगे है. मलबा हटाने के लिये मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel