19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश यादव, बोले विरोधी कर रहे हैं उनके खिलाफ साजिश

लखनऊ : समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है. शुक्रवार को पार्टी मुख्‍यालय पहुंच कर अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ मिले और बताया कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे. सपा नेता रविदास मेहरोत्रा संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, अखिलेश यादव जी […]

लखनऊ : समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है. शुक्रवार को पार्टी मुख्‍यालय पहुंच कर अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ मिले और बताया कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे. सपा नेता रविदास मेहरोत्रा संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, अखिलेश यादव जी ने कहा है कि चुनाव लड़ने का काम वो नहीं करेंगे. 2018 तक वैसे ही अखिलेश यादव विधान परिषद (एमएलसी) के सदस्‍य हैं.

हालांकि इससे पहले खबर आयी थी कि अखिलेश यादव सरोजनी नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. अखिलेश यादव ने साफ कर दिया कि वो एमएलसी में ही बने रहेंगे और विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी और गंठबंधन के लिए जोरदार चुनाव प्रचार करेंगे.

* विरोधी कर रहे हैं मेरे खिलाफ साजिश : अखिलेश

मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा कि विरोधियों से सतर्क रहने की जरूरत है क्‍योंकि विरोधी उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. विरोधी मार्यदाहीन आचरण पर उतारु हो चुके हैं, इसलिए सावधान रहने की जरुरत है. अखिलेश ने कहा, मैं किसी भी सीट से चुनाव नहीें लड़ रहा हूं और वैसे तो मैं पूरे यूपी की सीट से चुनाव में उतरा हूं.

* कल संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे राहुल-अखिलेश
उत्तर प्रदेश में चुनावी गठजोड़ के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पहली बार कांग्रेस और सपा के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन हुआ है. सपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘मीडिया से बातचीत की जगह और समय अभी तय किया जाना है.’ इस बीच दोनों ही दलों के सूत्रों ने बताया कि संयुक्त संवाददाता सम्मेलन से दोनों पार्टियों को बल मिलेगा और चुनाव में जबर्दस्त मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा कि इससे पहले राहुल और अखिलेश को 22 जनवरी को संवाददाता सम्मेलन कर संयुक्त रुप से गठजोड़ का ऐलान करना था लेकिन बाद में दोनों पार्टियों के राज्य अध्यक्ष सपा के नरेश उत्तम एवं कांग्रेस के राज बब्बर ने मीडिया से बात की.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel