7.19 PM :गंठबंधन टूटने की खबर के बीच लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर उच्च स्तरीय बैठक शुरू हुई. अखिलेश यादव ने किरणमय नंदा को बुलाया.
7.15 PM :कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति नेपहले व दूसरे चरण के लिए 140 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगायी.
7.05 PM :समाजवादी पार्टी नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि हमारे अध्यक्ष नेे कांग्रेस को 100 सीटोंकाऑफर किया था, लेकिन वे जिद पर अड़ गये कि हमारा यूपी में बहुत प्रभाव है और हम और सीटों पर लड़ेंगे. नरेश अग्रवाल ने कहा कि हमने उन्हें समझाया कि हमारे 234सीटिंग एमएलए हैं, जिन्हें चुनाव लड़ना है, साथ ही कुछ दूसरे लोग चुनाव लड़ेंगे औरऐसे में यह नहीं हो सकता. नरेश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस से हमारा गंठबंधनअब करीब-करीब टूट ही चुका है.
Kareeb kareeb tuth hi gaya hai gathbandhan, UP CM 100 seats de rahe the lekin Cong 120 seat ke niche maan nahi rha tha: Naresh Agrawal, SP pic.twitter.com/BK5ksl4P7j
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 21, 2017
7.00 PM :बैठकसे निकलने के बादयूपी कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमने आज पहले व दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम पर फैसला लिया है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कल सुबह तक आपको पता चल जायेगा कि गंठबंधन रहेगा या नहीं.
(Alliance) ka kal subah tak pata chal jayega: GN Azad, Congress when asked on SP-Cong alliance #UPpolls pic.twitter.com/zAF82nZBhU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 21, 2017
6.50 PM : कांग्रेस सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी.हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि बातचीत में किसी भी तरह की कोई रुकावट नहीं है.
Baat cheet mein kisi bhi tarah ki koi rukawat nahi hai: Raj Babbar, Congress state President when asked on SP-Cong alliance #UPpolls pic.twitter.com/iRnSxu5m9H
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 21, 2017
नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी व कांग्रेस का घोषित गठजोड़ आकार लेने से पहले लगभग टूट चुका है. हालांकि गंठबंधन के बचे रहने की बहुत हल्की संभावना आज रात होने वाली गोपनीय वार्ता, बैठकों व मेल-मिलाप पर टिकी है. इसीलिए सपा के बड़े नेता नरेश अग्रवाल ने जहां गंठबंधन लगभग टूट चुके होने की बात कही है, वहीं कांग्रेस के यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि सुबह तक पता चल जायेगा कि गठजोड़ होगा या नहीं.
हालांकि दोनोंदलों के लिए यह गंठबंधन अहम है.कांग्रेस को इस गंठबंधन में सफलतामिलने पर जहां 2019 में उसे मोदी विरोधी माहौल बनाने में सफलता मिल सकती है. वहीं, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस को अपने साथ लाकर भाजपा वबसपाके लिए बड़ी चुनौती पेश कर सकती है, जिससे पार पाना मुश्किल भी हो सकता है. ऐसीमजबूरीके कारण ही दोनों दलों केना में अब भी हां छुपा है.
रालोद को पहले ही सपा कर चुकी है अलग-थलग
मालूम हो कि परसों ही रालोद काे गंठबंधन से अलग रखने का एलान करते हुए सपा उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने महागंठबंधन की अवधारणा पर विराम लगा दिया था. फिलहाल, कांग्रेस व समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता अपने-अपने दूतों के माध्यम से गंठबंधन के लिए वार्ता अंदरखानेवार्ता कर रहे हैं. हालांकि आज शाम में पहले दो चरण के 140 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर कांग्रेस ने सपा पर दबाव बना दिया है. संभावना यह भी है कि किसी अंतिम नतीजे पर पहुंचने से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर हाईकमान के संदेश के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से एक बार मिलें.
पहले सवासौ से अधिक सीटों की मांग पर अड़ी कांग्रेस ने अब 110 सीटें समाजवादी पार्टी से मांगी है, जबकि सत्ताधारी समाजवादी पार्टी हर हाल में 403 सदस्यीय विधानसभा की 300 सीटों पर लड़ने के फैसले पर अड़ी है. इस सपाट फार्मूले से भी सपा अधिकतम 103 सीट ही कांग्रेस को दे सकती है, हालांकि अब वह उसे100 सीट देने को राजी हो गयी है. इससे पहले कांग्रेस को सपा ने 87 से 89 सीटों की पेशकश की थी.
दिल्ली में आजशाम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें राज्य के प्रतिनिधि के तौर पर उत्तरप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर भी मौजूद थे. इस बैठक में यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलौत आदि उपस्थित थे. इस बैठक में ही कांग्रेस ने दो चरण के140 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया औरइसके बाद ही गुलाम नबीआजाद व राज बब्बर ने मीडिया में बयान दिया. उधर,उनका बयानआने के तुरंत बाद लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के सरकारी आवास पर सपाके प्रमुख रणनीतिकारों की उच्च स्तरीय बैठक शुरू हो गयी.

