लखनऊ : पिछले एक सप्ताह से पूरा उत्तर भारत घने कोहरे के साये में है, जिसके कारण ट्रेन और यातायात सेवा तो प्रभावित है ही, सड़क यातायात पर भी असर पड़ा है. आज सुबह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘विजिबिलिटी’ काफी कम थी, जिसके कारण सुबह में भी लोग गाड़ियों की लाइट चलाकर चल रहे थे. पूरा प्रदेश घने कोहरे की चपेट में है, जिसके कारण कई ट्रेनें जिसमें राजधानी एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन भी शामिल है, विलंब से चल रही है.
बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश में ठंड काफी बढ़ गयी है. कल शाम से ही आसमान में धुंध छाई रही. लोगों को गलन का अहसास हो रहा था. अधिकतम तापमान 20 डिग्री के ऊपर चढ़ा ही नहीं जो शिमला के तापमान से केवल एक डिग्री अधिक रहा. दिन और रात के तापमान में सिर्फ 8 डिग्री का ही अंतर दर्ज किया गया.
Uttar Pradesh: Several trains delayed as dense fog blankets Kanpur city affecting visibility pic.twitter.com/FEF5If4KsU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 5, 2016
Uttar Pradesh: Dense fog engulfs Lucknow resulting in low visibility pic.twitter.com/U1ctToONhz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 5, 2016
वहीं पटना में कोहरे का असर पिछले चार दिनों से जारी है, जिसके कारण कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो रहा है. दिल्ली-पटना-दिल्ली रूट की सबसे अधिक ट्रेनें प्रभावित हैं. राजधानी व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेन 20-20 घंटे विलंब से पहुंची रही हैं. शनिवार को राजेंद्र नगटर्मिनल से खुलने वाली राजधानी व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस रद्द की गयी, ताकि रविवार को अपने निर्धारित समय पर प्रीमियम ट्रेनें रवाना की जा सकें. हालांकि, रविवार को राजधानी एक्सप्रेस निर्धारित समय से रवाना की गयी. लेकिन, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनें रिशिड्यूल की गयीं. वहीं, दिल्ली से पहुंचने वाली राजधानी, संपूर्ण क्रांति, मगध, विक्रमशिला आदि ट्रेनें विलंब से पहुंचीं. श्रमजीवी एक्सप्रेस पांचसे सात घंटे विलंब से पटना जंकशन पहुंच रही है. लेकिन, दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय के आसपास गुजरी.
चार ट्रेनें रद्द
तूफान एक्सप्रेस और जम्मूतवी से पटना होते हुए हावड़ा जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस सोमवार को श्रीगंगा नगर और जम्मूतवी स्टेशन से रद्द की गयी है. रविवार को दिल्ली से पटना आने वाली संपूर्ण क्रांति व राजधानी एक्सप्रेस भी रद्द की गयी. हालांकि, रविवार को दिल्ली जाने वाली मगध रिशिड्यूल की गयी. रविवार की शाम छह बजे खुलने वाली मगध एक्सप्रेस जंकशन से 13 घंटा 20 मिनट विलंब से सोमवार की सुबह 7:05 बजे रवाना की जायेगी. वहीं, दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्रा मेल छह घंटे और विक्रमशिला एक्सप्रेस आठ घंटे विलंब से रवाना की गयी.
दिल्ली में कोहरे से देर से पहुंचीं फ्लाइटें
रविवार की सुबह में पटना में कोहरे का असर कम होने के कारण यहां से सभी विमान अपने समय से उड़े. लेकिन दिल्ली, लखनऊ और कोलकाता से पटना आने वाली फ्लाइटें कोहरे रहने के कारण 15 से 25 मिनट तक लेट पहुंचीं. पटना एयरपोर्ट के निदेशक राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने बताया कि रविवार की सुबह से ही पटना का मौसम साफ था. ऐसे में यहां से उड़ने वाली सभी फ्लाइटें समय से उड़ीं. लेकिन, पांच विमान 15 से 25 मिनट तक की देर से पटना पहुंचीं. कोई भी फ्लाइट रद्द नहीं की गयी.
ये फ्लाइटें देर से पहुंचीं
कंपनी कितना लेट
एयर इंडिया 409 15 मिनट
इंडिगो 5126 16 मिनट
एयर इंडिया 407 17 मिनट
इंडिगो 581 23 मिनट
इंडिगो 342 35 मिनट