लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में भाजपा इस कोशिश में जुटी है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाये. इसी क्रम में यूपी में ‘मन की बात’ कार्यक्रम शुरू किया गया है, इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अपने साथ लाना है.
Advertisement
यूपी के ‘मन की बात’ में अमित शाह ने कही मन की बात, युवाओं से मांगा साथ
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में भाजपा इस कोशिश में जुटी है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाये. इसी क्रम में यूपी में ‘मन की बात’ कार्यक्रम शुरू किया गया है, इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अपने साथ लाना है. इस कार्यक्रम में बोलते हुए […]
इस कार्यक्रम में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि जातिवाद और परिवारवाद ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया. आज जरूरत इस बात की प्रदेश को विकास की ओर ले जाने के लिए इस सरकार को उखाड़ फेंका जाये. उन्होंने कहा कि यूपी के युवा बहुत मेहनती हैं, हमें उनके नये विचारों की जरूरत है. हम उनको अमल में लायेंगे, ताकि प्रदेश का विकास हो सके और इस काम को भाजपा ही कर सकती है.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि नोटबंदी से विपक्षियों के चेहरे मुरझाए हुए है. लेकिन युवाओं को विकास की राजनीति समझनी चाहिए और भाजपा का साथ देना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement