28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवर्तन यात्रा में बोले अमित शाह, चाचा- भतीजा एक-दूसरे को गाली देने में व्यस्त

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है, सभी पार्टियां कमर कसकर चुनाव मैदान में कूद चुकी हैं. आज यूपी का राजनीतिक मिजाज काफी गरमाया हुआ है, एक ओर जहां लखनऊ में सपा का रजत जयंती समारोह है, वहीं भाजपा की परिवर्तन यात्रा भी सहारनपुर से शुरू हुई . इस […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है, सभी पार्टियां कमर कसकर चुनाव मैदान में कूद चुकी हैं. आज यूपी का राजनीतिक मिजाज काफी गरमाया हुआ है, एक ओर जहां लखनऊ में सपा का रजत जयंती समारोह है, वहीं भाजपा की परिवर्तन यात्रा भी सहारनपुर से शुरू हुई . इस यात्रा को अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यूपी में जनता ने विकास करने के लिए अखिलेश को चुना लेकिन चाचा-भतीजा एक दूसरे को गाली देने में व्यस्त है और बुआ (मायावती) दोनों को गाली दे रही हैं. यूपी में विकास का पहिया रूक गया है.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार यूपी को एक लाख करोड़ रुपये ज्यादा दे रही हैं . केंद्र का पैसा यूपी की जनता को नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सपाईयों ने टीन के घरों के जगह बंगले बना लिये.बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा बीएसपी में नसीमुद्दीन सिद्दीकी है. बीजेपी में कोई गुंडा नहीं है. बीजेपी सरकार में पश्चिम यूपी से कोई पलायन नहीं करेगा. खनन माफिया यूपी में हावी हैं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि एनआरएचएम घोटाला,ताज कोरिडोर घोटाला हुआ,मायावती उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सकती.

परिवर्तन यात्रा की जानकारी देते हुएभाजपा के सचिव श्रीकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा किकि चुनाव में सामूहिक नेतृत्व को महत्व दिया जायेगा. इस बारे में पूछे जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा था कि पार्टी उत्तरप्रदेश में चार स्थानों से परिवर्तन यात्रा शुरु करेगी जिसमें पूर्ववर्ती बसपा और वर्तमान सपा सरकार के भ्रष्टाचार, अपराध और प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं की कमी की समस्याओं को रेखांकित किया जायेगा.’

भाजपा की परिवर्तन यात्रा सहारनपुर से शुरू हो चुकी है. छह नवंबर को झांसी, सात नवंबर को सोनभद्र और आठ नवंबर को बलिया से शुरू होगी. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इस परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखायेंगे. भाजपा ने इस यात्रा के लिए बसों के रुप में परिवर्तन रथ भी तैयार किया जिस पर ‘न गुंडाराज, न भ्रष्टाचार, अबकी बार भाजपा सरकार’ तथा ‘पूर्ण बहुमत सम्पूर्ण विकास, अबकी बार भाजपा सरकार’ जैसे नारों का उल्लेख है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें