24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा को लेकर पीएम मोदी पर राहुल का बड़ा हमला

आगरा : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना साधते हुए कहा कि राजग सरकार में मनरेगा के जरिए जो पैसा किसान-मजदूरों को दिया जाता था, उसे मोदी सरकार ने 15 बड़े उद्योगपतियों को दिया है. राहुल ने रोड शो के दौरान कहा कि 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये […]

आगरा : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना साधते हुए कहा कि राजग सरकार में मनरेगा के जरिए जो पैसा किसान-मजदूरों को दिया जाता था, उसे मोदी सरकार ने 15 बड़े उद्योगपतियों को दिया है. राहुल ने रोड शो के दौरान कहा कि 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये उद्योगपतियों को दिया, उससे ज्यादा पैसा किसान और जवान को मिलना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि जो पैसा 10-15 लोगों को दिया, उतने पैसों से सैनिकों का वेतन बढ़ाया जा सकता था.

मोदी पर बोला हमला

उन्होंने मोदी के कालाधन वापस लाने और प्रति व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये जमा करवाने की बात पर भी तंज कसा. राहुल ने रोड शो में चल रहे सनी नाम के एक युवक से पूछा कि क्या आपके खाते में 15 लाख रुपये आए हैं? उन्होंने कहा कि गीता, कुरान, बाइबल और गुरुग्रंथ साहब में लिखा है सत्य काम करो, लेकिन पता नहीं भाजपा आरएसएस ने कौन से ग्रन्थ पढ़े हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस देश में नफरत पैदा कर रहे हैं. देश त्रस्त है और मोदी मस्त हैं. मोदी कुछ करना चाहते हैं तो किसानों का कर्ज माफ करें और बिजली का बिल आधा कर दें, किसानों का कर्ज संप्रग ने माफ किया था.

कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े

राहुल का रोड शो वजीरपुरा से शुरू हो रहा था. यहां पर एक मंच बनाया गया था. जैसे ही उनका काफिला यहां पहुंचा, तो दो कार्यकर्ताओं विवाद हो गया. नौबत हाथापाई तक आ गई. दो युवक मारपीट करने लगे. हालांकि वहां मौजूद अन्य कांग्रेसियों ने मीडिया के पहुंचने पहले दोनों को शांत करा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें