लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जिला मुख्यालयों को निर्धारित समय में चार लेन की सडकों से जोडने के आज निर्देश दिये. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने ये निर्देश दिये. उन्होंने वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग का निर्माण 15 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिये.
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन सेतुओं की प्रगति की भी समीक्षा की.अखिलेश यादव ने निर्देश दिया कि सेतुओं का निर्माण समय से पूरा किया जाये ताकि उनका लाभ जनता को जल्द मिल सके.