24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आयोग ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी, लिया सुरक्षा जरूरतों का जायजा

लखनऊ : चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. तैयारी के सिलसिले में आज दो उप निर्वाचन आयुक्तों ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ आठ मंडलों के जिलाधिकारियों से वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की और सुरक्षा संबंधी तैयारियों के बारे में […]

लखनऊ : चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. तैयारी के सिलसिले में आज दो उप निर्वाचन आयुक्तों ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ आठ मंडलों के जिलाधिकारियों से वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की और सुरक्षा संबंधी तैयारियों के बारे में आवश्यक निर्देश दिये. प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था हरेराम शर्मा ने बताया कि उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा तथा विजय देव ने आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए आठ मंडलों के जिलाधिकारियों से बातचीत की और स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव सुरक्षा संबंधी जरूरतों और तैयारियों के लिए जरूरी निर्देश दिये.

बैठक में नोडल अधिकारी :सुरक्षा: की हैसियत से मौजूद रहे शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारियों को विगत में हुए चुनाव के अनुभवों के आधार पर संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करने और सुरक्षा बलों की आवश्यकता का आकलन करने को कहा गया है. शर्मा ने कहा कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान जिलाधिकारियों ने बताया कि उन्होंने अपने जिलों में सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति करके सुरक्षा मैपिंग :संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हांकन: का काम शुरु कर दिया है. उन्होंने बताया कि आज आगरा, अलीगढ, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, झांसी और चित्रकूट मंडल के जिलाधिकारियों से बातचीत हुई है ्र जबकि कल बाकी के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें