कानपुर : भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि राम मंदिर कभी भी चुनावी मुद्दा नहीं रहा. राम मंदिर देश के करोड़ों हिन्दुओं के लिये एक आस्था का विषय है. उत्तर प्रदेश में 2017 के आगामी विधानसभा चुनाव केंद्र में मोदी सरकार के विकास और उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार की असफलता और अराजकता के मुद्दे पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य आज सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में राम मंदिर मुद्दे के बारे में उन्होंने कहा कि भगवान राम में उनकी ही नहीं करोड़ों देशवासियों की आस्था है. राम मंदिर हम सबकी आस्था का विषय है लेकिन राम मंदिर कभी भी चुनावी मुद्दा नहीं रहा. यह मुद्दा अदालत में है जो फैसला आयेगा उसे स्वीकार किया जायेगा.

