लखनऊ : बसपा प्रमुख मायावती ने आज बाबासाहेब बीआर अंबेडकर को लेकर भाजपा और कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि अंबेडकर के नाम पर भाजपा और कांग्रेस का प्रेम महज दिखावा है और दलितों तथा पिछडों को इससे सावधान रहने की जरूरत है. मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर के खिलाफ बाबू जगजीवन राम को इस्तेमाल किया और अब खुद को अंबेडकरवादी कहने वाले ‘मोदी’ जगजीवन राम की जयंती मना रहे हैं.मायावती ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राेहित वेमुला की तुलना बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर से की, यह तुलना वैसी ही है जैसे राहुल गांधी की तुलना महात्मा गांधी से कर दी जाये.
मायावती ने कहा कि आय से अधिक संपत्ति केस कांग्रेस की रचि साजिश है. कांग्रेस को दलित वोटों की चाहत है यही कारण है कि वह अम्बेडकर जयंती मना रही है. कांग्रेस ने ही सबसे ज्यादा बसपा का विरोध किया और अब अंबेडकर जयंती पर कांग्रेस दिखावा कर रही है.
कांग्रेस के बाद मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया और कहा कि मोदी ने चाय वालों के लिए कुछ नहीं किया वह केवल लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं और फ्री की चाय पी रहे हैं. अबतक नरेंद्र मोदी ने दलितों के उत्थान के लिए कुछ भी काम नहीं किया. मोदी दलित वोट के लालच में केवल उत्तर प्रदेश का दौरा करते हैं. भाजपा वाले केवल धनसेठों और पूंजीपतियों को आगे बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध है.
मायावती ने कहा कि अगर पीएम मोदी ने आरक्षण के नाम पर छेड़छाड़ की तो उग्र आंदोलन होगा और दलित अपना बल दिखायेंगे. मायावती ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष नाटकबाजी करते हैं. कांग्रेस और भाजपा दलित वोटों के स्वार्थ में जुटी हुई हैं. दोनों का दलित प्रेम सिर्फ एक ढोंग है.