सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में अदालत में पेशी से लौट रहे दो लोगों की कथित रुप से जमीन के विवाद को लेकर हत्या कर दी गयी. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूबेदार :45: और उसकी रिश्तेदार माधुरी :55: कल एक मामले में अदालत में पेशी के बाद शाम को वापस लौट रहे थे. रास्ते में पिसावां क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि माधुरी विधवा थी और उसने अपनी पूरी जमीन सूबेदार के पौत्र के नाम कर दी थी। माधुरी के एक रिश्तेदार ने जमीन के इस अन्तरण के खिलाफ मुकदमा दायर किया था. पुलिस ने इस दोहरे हत्याकाण्ड मामले में माधुरी के रिश्तेदारों नन्दलाल तथा मोहनलाल के खिलाफ मुकदमा दायर करके जांच शुरु कर दी है. दोनों शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे गये हैं.