19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपा के दो नेताओं पर कार्रवाई से रूठे अखिलेश, नहीं पहुंचे सैफई महोत्सव

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है.इस कार्रवाई से पार्टी के अंदर भी मतभेद उभर आये हैं.एक कठोर कार्रवाई करते हुए पार्टी ने अपने बागी नेताओं को एक कड़ा सदेश देने की कोशिश की है. समाजवादी पार्टी ने यूथ विंग के दो पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद […]

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है.इस कार्रवाई से पार्टी के अंदर भी मतभेद उभर आये हैं.एक कठोर कार्रवाई करते हुए पार्टी ने अपने बागी नेताओं को एक कड़ा सदेश देने की कोशिश की है. समाजवादी पार्टी ने यूथ विंग के दो पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद भदौरिया और सुनील यादव को पार्टी से बाहर कर दिया है.उनके खिलाफ कार्रवाई का पत्र प्रदेश सरकार के मंत्री व सीएम अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव के नाम से जारी किया गया है.इसके अलावा कृषि मंत्री विनोद कुमार और विधायक रामेश्वर यादव के बेटे सुबोध यादव को भी पार्टी ने कड़ी चेतावनी दी है.इस कार्रवाई से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नाराज बताये जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि अपने करीबी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के कारण ही अखिलेश आज सैफई महोत्सव में नहीं पहुंचे, जो आज से ही शुरू हो रहा है.

पार्टी यह कार्रवाई इसलिए कर रही है, क्योंकि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में उसे अपनीही पार्टी के अंदर से विरोध का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में पार्टी चाहती है कि अंदर से उठती विरोधी आवाज को दबाया जा सके. इस चुनाव में कई जिलों में सपा नेता, विधायक और मंत्री आमने-सामने हैं. ऐसे वो एक दूसरे के खिलाफ जमकर हमला बोल रहे हैं, जिससे अंतत: पार्टी को ही नुकसान हो रहा है.

वहीं, चाचा की कार्रवाई के बाद अखिलेश की नाराजगी सेकहा जा रहा है कि पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है.बिहार चुनाव के दौरान भी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व व शिवपाल सिंह यादव का अलग अलग स्टैंड दिखा था.

ध्यान रहे कि मुख्यमंत्री ने कुछ दिनों पहले ही गोरखपुर के कई सपा नेताओं पर कार्रवाई की थी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने इसे गंभीरता से लिया था. पार्टी यह कोशिश कर रही है कि इस चुनाव के कारण उसकी आपसी एकता खतरे में ना आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें