13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश का सबसे बड़ा बाजार है यूपी : अखिलेश यादव

मुंबई : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश का सबसे बड़ा बाजार गुजरात नहीं बल्कि यूपी है. मुंबई इंवेस्टर्स मीट के सम्मेलन में सीएम अखिलेश यादव ने 33 हजार करोड़ के एमओयू के हस्ताक्षर किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव ने कहा कि विकास को लेकर उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र […]

मुंबई : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश का सबसे बड़ा बाजार गुजरात नहीं बल्कि यूपी है. मुंबई इंवेस्टर्स मीट के सम्मेलन में सीएम अखिलेश यादव ने 33 हजार करोड़ के एमओयू के हस्ताक्षर किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव ने कहा कि विकास को लेकर उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में प्रतिस्पर्धा है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अखबारों में यूपी के बारे में जो छपता है वो सच्चाई नहीं है.

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी से ही सीएम ने कहा कि गृहमंत्री के क्षेत्र में मेट्रो बन रही है, लेकिन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में नहीं. ये अच्‍छा नहीं लगता. उन्होंने जल्द ही वाराणसी में भी मेट्रो दौड़ाई जाने की बात की कही. सीएम ने कहा कि स्‍मार्ट सिटी का कांसेप्‍ट बिना स्‍मार्ट ट्रांसपोर्टेशन के नहीं हो सकता. सीएम ने कहा कि यूपी में ही चीनी का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है.
अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम कहते हैं कि मेक इन इंडिया हो तो फिर मेक इन यूपी क्यों न हो. यूपी में लोग एक दिन में दो करोड़ अंडे खा जाते हैं. इससे साफ समझा जा सकता है कि इस क्षेत्र में कितना बड़ा बिजनेस है. मीडिया में राज्य के ‘नकारात्मक दृष्टिकोण’ पर मुख्यमंत्री ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस साल की शुरुआत में उन्होंने आमिर खान अभिनीत ‘‘पीके’’ देखी थी जिस पर विवाद हो गया था और आरोप लगे कि उन्होंने फिल्म अवैध रुप से डाउनलोड किया था.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ‘पीके’ देखी जिसे सभी ने पसंद किया. मुझे उम्मीद है कि आपने भी देखी होगी. जब मैंने फिल्म देखी, मैंने सिर्फ एक गलती की कि मैंने कह दिया कि मैंने फिल्म डाउनलोड की. ‘डाउनलोड’ शब्द का एक और मतलब होता है.’’ यादव ने कहा, ‘‘अखबारों ने प्रकाशित किया कि मैंने पाइरेटिड फिल्म देखी जबकि ऐसा नहीं था.’’ उप्र मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसके बाद स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के पास फिल्में डाउनलोड करने और देखने के लिए यूएफओ मूवीज का लाइसेंस है.उन्होंने कहा, ‘‘उप्र का आकलन समाचारों से नहीं करें. वहां जाइए और खुद असली उत्तर प्रदेश का अनुभव कीजिए. मैं कहना चाहता हूं कि कृपया उप्र को इन खबरों से मत जोडिए. उप्र हर पहलू में बेहतर है.’’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel