लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उनको पेट और छाती में संक्रमण की शिकायत शुक्रवार रात हुई जिसके बाद उन्हें अस्पाताल ले जाया गया. डॉक्टर सुशीला कटारिया की देखरेख में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का इलाज चल रहा है.
फिलहाल उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. आपको बता दें कि तीन दिन पहले ही मुलायम सिंह यादव को रुटीन जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था जहां से उन्हें जांच के बाद छुट्टी दे गई थी.