19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल से राष्ट्रपति भवन, राजपथ का नक्शा बरामद : पश्चिम बंगाल भेजी गयी पुलिस टीम

लखनउ : उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद जेल में पिछले दिनों मारे गये छापे के दौरान एक विचाराधीन कैदी के पास से राष्ट्रपति भवन और राजपथ समेत कई अहम जगहों का नक्शा बरामद किये जाने के बाद राज्य पुलिस ने इस सिलसिले में और जानकारी जुटाने के लिये एक टीम को पश्चिम बंगाल भेजा है. आधिकारिक […]

लखनउ : उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद जेल में पिछले दिनों मारे गये छापे के दौरान एक विचाराधीन कैदी के पास से राष्ट्रपति भवन और राजपथ समेत कई अहम जगहों का नक्शा बरामद किये जाने के बाद राज्य पुलिस ने इस सिलसिले में और जानकारी जुटाने के लिये एक टीम को पश्चिम बंगाल भेजा है. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि गत सात जून को मुरादाबाद जेल में प्रशासनिक तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा मारे गये छापे में सद्दीक अली नामक विचाराधीन कैदी के पास से राष्ट्रपति भवन तथा राजपथ के नक्शों के साथ-साथ भारत-बांग्लादेश सरहद पर बनी सीमा सुरक्षा बल की चौकियों के स्केच बरामद किये गये थे.
उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में पिछले चार साल से मुरादाबाद जेल में बंद अली पश्चिम बंगाल का मूल निवासी है. मुरादाबाद के पुलिस महानिरीक्षक ओंकार सिंह ने भाषा को बताया हमने सद्दीक अली की पृष्ठभूमि का पता लगाने के लिये पुलिस के एक दल को पश्चिम बंगाल भेजा है. इसके अलावा आतंकवाद रोधी दस्ते को भी सतर्क किया गया है. अली के पास से बरामद नक्शे नई दिल्ली के हैं. पूछताछ में अली ने पुलिस और खुफिया एजेंसियों को बताया है कि वह और उसका पिता नासिर अली कुछ साल पहले उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में आये थे और एक मांस निर्यात कम्पनी में मजदूर के तौर पर काम करते थे. उसे साल 2011 में इमरान नामक अपने सहकर्मी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें