मेरठ : पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अवतार सिंह भड़ाना ने कहा है कि देश के अगले प्रधानमंत्री कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी होंगे और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की अगली मुख्यमंत्री होंगी.
वह यहां की संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आये हुये थे. हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुये वरिष्ठ गुर्जर नेता भड़ाना ने कहा कि उनका समाज जानता है कि उन्होंने भाजपा क्यों छोड़ी. गुर्जर समाज को सम्मान चाहिए. जहां गुर्जर समाज को सम्मान नहीं वहां वह एक पल भी नहीं रह सकते है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ही गुर्जर समाज को सम्मान मिलता है. वह भाजपा को हरा कर सिद्ध करेंगे कि गुर्जर समाज सम्मान के लिए जीता है. पूर्व सांसद भड़ाना ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने गुर्जर समुदाय को सम्मान दिया था.
उपमुख्यमंत्री से लेकर मंत्री के पदों पर गुर्जर समुदाय के लोगों की नियुक्ति की गई थी. उनके बेटे हरेन्द्र अग्रवाल मेरठ से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. इसलिए वह ईमानदार मुख्यमंत्री के ईमानदार बेटे को जिताने की अपील करने यहां आये है. भड़ाना ने दावा किया कि इस बार राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री और प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेंगी.
कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी ने पिछड़ों, दलितों और किसानों की नहीं सुनी. भड़ाना समाज की पगड़ी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अब बदलाव लाने का वक्त है. गौरतलब है कि भड़ाना 1991 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए थे. उसके बाद 1999 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें मेरठ लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया और उन्होंने जीत दर्ज की.
एक बार फिर 2004 में वह फरीदाबाद से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे और जीत हासिल की. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने फरीदाबाद से जीत दर्ज की.