मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) : जिले के एक गांव में युवक ने छह वर्षीय बच्चे के साथ कथित तौर पर अप्राकृतिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने वृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. थाना प्रभारी एम एस गिल ने बताया कि बच्चे के परिजन ने बुधवार को भोपा थाना में शिकायत की थी.
पुलिस ने इस आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. उन्होंने बताया कि आरोपी के नबालिग होने का संदेह है. उसके उम्र का अभी पता नहीं चला है और वह अभी फरार है. पीड़ित को बुधवार को चिकित्सा परीक्षण के लिए ले जाया गया.