लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस को घेरने की कोशिश की. योगी ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, वह इस मामले में खुद को बचाना चाहती है इसलिए शोर मचा रही है. यहां उन्होंने, ऐंटनी कमेटी का जिक्र करते हुए कहा, इस सौदे […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस को घेरने की कोशिश की. योगी ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, वह इस मामले में खुद को बचाना चाहती है इसलिए शोर मचा रही है. यहां उन्होंने, ऐंटनी कमेटी का जिक्र करते हुए कहा, इस सौदे को इन्होंने ही आगे बढ़ाया था.
इस मामले में 300 करोड़ की रिश्वतखोरी हुई है और सबसे ज्यादा इसमें कांग्रेस को दिया गया है. क्रिश्चियन मिशेल की गिरफ्तारी से सबसे ज्यादा कांग्रेस को डर लग रहा है और वह शोर मचा रही है.इटली के ज्यादातर लोगों को पकड़ा गया है लेकिन बहुत सारे लोग इटली के बाहर के हैं जिसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. कांग्रेस इस तरह की खरीद में बड़े- बड़े घोटालों को अंजाम देती रही है. कांग्रेस का इतिहास इससे भरा पड़ा है. इस पूरे मामले में कांग्रेस एक्सपोज हुई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, अगर कांग्रेस के नेताओं ने इस प्रकार की रिश्वतखोरी से खुद को अलग किया होता तो जरूरी आवश्यक्ता के लिए इतना इंतजार नहीं करना पड़ता. कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए. ईडी ने ही नहीं इटेलियन कोर्ट ने भी नाम उजागर किया है.
कांग्रेस इस मामले को इसलिए दबाना चाहती है क्योंकि इस मामले में कांग्रेस के आंतरिक मामले से भी इस पूरे सौदे का लेना देना है. इस देश की जनता कांग्रेस को इस घोटाले के लिए जरूर सजा देगी. कांग्रेस ने मिशेल को जिस तरह सहयोग दिया. उसे अधिवक्त उपलब्ध कराया गया साफ है कांग्रेस का इरादा क्या है.