मुजफ्फरनगर : जिले के नसीरपुर गांव में दो व्यक्तियों ने 25 वर्षीय एक महिला को जबरन शराब पिलाकर कथित रूप से उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
थाना प्रभारी (एसएचओ) सूबे सिंह ने बताया कि दोनों व्यक्तियों ने खेत में मजदूरी के लिए महिला को काम पर रखा था. उन्होंने बताया कि बुधवार को उसे जबरन शराब पिलायी गयी और इसके बाद दोनों ने उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि महिला को चिकित्सीय जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और तलाश जारी है.
