मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) : जिले के शेरनगर इलाके में एक हिंदू संगठन के उत्तर प्रदेश प्रमुख पर हुए हमले के सिलसिले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सिक्किम के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन
नयी मंडी के थाना प्रभारी हरशरण शर्मा ने सोमवार को बताया कि हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर रविवार को इन्हें गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने कहा कि रविवार को कुछ कहासुनी होने के बाद वर्मा की कथित रूप से पिटाई की गयी थी. पुलिस का कहना है कि वह पांचवें आरोपी को तलाश रही है.