मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में प्रेम प्रसंग का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. यहां 40 साल की एक महिलाने25 साल के प्रेमी द्वारा खुद को ठुकराये जाने से आहत होकर युवक के ऑफिस जाकर उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया. घटना के बाद युवक को इलाज के लिए मेरठ अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.वहीं, मामला दर्ज करपुलिस फरार आरोपित महिला की तलाश में जुटगयी है.
छह बच्चों की मां है आरोपित महिला
जांच में सामने आया कि दोनोंकेबीचप्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन, अपने प्रेमी द्वारा छोड़े जाने से आहत महिला ने बदले की भावना से घटना को अंजाम दिया. आरोपितमहिला की पहचान कर ली गयी है. बताया जाता है कि वह पहले से शादीशुदा औरछह बच्चों की मां है. पुलिस के अनुसार आरोपित महिला का पीड़ितयुवक के साथ प्रेमप्रसंग चल रहा था. हालांकि, थोड़े समय बाद युवक ने महिला को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया. दोनों सहारनपुर जिले के देवबंद के रहने वाले हैं. कुछ दिनों पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ. जिसके बाद युवक ने महिला से अलग होने का फैसला किया.
आॅफिस जाकर प्रेमी के चेहरे पर फेंका एसिड
अपनेप्रेमीके फैसले से आहत महिला ने युवक के ऑफिस जाकर उसके चेहरे पर ऐसिड फेंक दिया. जिससेयुवक का चेहरे, आंखों और कंधे पर घाव हो गया और उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, हालत गंभीर होने की वजह से बाद में मेरठ के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तकआरोपित महिला वहां सेफरार हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने महिला के घर पर छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिली.पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 326 ए के तहत एक केस दर्ज किया गया है और अब आरोपितमहिला को ढूंढनेमेंजुटी हैं.