शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश)– शाहजहांपुर जिले के बहादुरपुर गांव में शराब पीने से मना करने पर एक पति के अपनी पत्नी की नाक काट देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रोजा थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने आज बताया कि बहादुरपुर […]
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश)– शाहजहांपुर जिले के बहादुरपुर गांव में शराब पीने से मना करने पर एक पति के अपनी पत्नी की नाक काट देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रोजा थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने आज बताया कि बहादुरपुर गांव में रहने वाले राजेश कुमार का कल अपनी पत्नी संगीता (35) से शराब पीने को लेकर विवाद हो गया था.
जिसके बाद गुस्से में राजेश ने अपनी पत्नी संगीता की पिटाई की और चाकू से नाक काट दी. पुलिस ने बताया कि घायल संगीता को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मामला पीड़िता के पिता ने दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है