लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस ने छह अभियुक्तों को पकड़कर उनके कब्जे से एक करोड़ 11 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद किये हैं. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शहर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने कल शाम करनपुर गांव में स्थित एक स्कूल के पास फर्जी नम्बर प्लेट लगी गाड़ी पर सवार सत्यप्रकाश राय, अवधराज यादव, ज्ञानूराज गिरी, केदार, नेपाल, शिवधर, रामसकल यादव को गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक करोड़ 11 लाख रुपये के 500 और एक हजार के पुराने नोट बरामद किये गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की है.
यह भी पढ़ें-
बारूदी सुरंग बिछाने वाला नक्सलवादी संगठन एमसीसी का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार