13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तरप्रदेश उपचुनाव : गोरखपुर व फूलपुर में कांग्रेस की जमानत जब्त, फिर भी खुश हैं राहुल गांधी

लखनऊ : उत्तरप्रदेश की दो लोकसभा सीटों गोरखपुर व फूलपुरकेलिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गयी है. इन दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी एवं समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के बीच सीधा मुकाबला था. सपा उम्मीदवार को बसपा प्रमुख मायावती का समर्थन हासिल था. वहीं, कांग्रेस यहां त्रिकोणीय मुकाबला बनाने की […]

लखनऊ : उत्तरप्रदेश की दो लोकसभा सीटों गोरखपुर व फूलपुरकेलिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गयी है. इन दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी एवं समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के बीच सीधा मुकाबला था. सपा उम्मीदवार को बसपा प्रमुख मायावती का समर्थन हासिल था. वहीं, कांग्रेस यहां त्रिकोणीय मुकाबला बनाने की कोशिश कर रही थी, जिसमें वह कामयाब नहीं हो सकी और उनके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी.

कांग्रेस ने गोरखपुर से डॉ सुरहिता करीम को उम्मीदवार बनाया था. वहीं, फूलपुर से मनीष मिश्रा को उम्मीदवारबनायाथा.सुरहिताकरीमप्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता हैंऔर स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. वेएक बार मेयर चुनावलड़ चुकी हैंऔर हार चुकी हैं. जबकि फूलपुर के कांग्रेस उम्मीदवार मनीष मिश्रा प्रदेश कांग्रेस के महासचिव हैं और उनके पिता जेएन मिश्रा एक आइएएस अफसर थे, जिन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर इंदिरा गांधी के निजी सचिव का पद संभाला था.

Congress candidates from #Phulpur and #Gorakhpur Lok Sabha seats have lost their deposits. #UPByPolls pic.twitter.com/Bq0OjfPixF

— ANI UP (@ANINewsUP) March 14, 2018

कांग्रेसके दोनों उम्मीदवार को बुरीतरह हार का मुंह देखना पड़ा.फूलपुरमें तो कांग्रेस ने सबसेपहलेअपने उम्मीदवार कीघोषणा की थी. हार के बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा विरोधी दलों की जीत पर खुशी जतायी है. उन्होंने ट्वीट किया है – आज के उपचुनावों में जीतने वाले उम्मीदवारों को बधाई. नतीजों से स्पष्ट है कि मतदाताओं में भाजपा के प्रति बहुत क्रोध है और वो उस गैर भाजपाई उम्मीदवार के लिए वोट करेंगे जिसके जीतने की संभावना ज्यादा हो.

ध्यान रहे कि फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जीत चुके हैं, जबकि गोरखपुर से सपा उम्मीदवार जीत के करीब हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel