इटावा : इटावा जिले में अज्ञात लोगों ने एक डॉक्टर का अपहरण कर 55 लाख रपये फिरौती की मांगी है. अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि नगर की फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी होम्योपैथी डॉक्टर ज्ञान प्रकाश पांडेय रोज की तरह कल भी मैनपुरी के करहल कस्बे में स्थित अपने क्लिनिक जाने के लिये घर से निकले थे. वह बस से आया-जाया करते थे.
उन्होंने बताया कि कल दोपहर बाद तक क्लिनिक न खुलने पर मरीजों ने शाम को डॉक्टर के घर पर फोन किया तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. शाम को डॉक्टर की पत्नी विमला देवी के पास किसी का फोन आया और उसने डॉक्टर का अपहरण करने की बात कहते हुए उनकी रिहाई के लिये 55 लाख रुपये फिरौती की मांग की. विमला देवी ने फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपने पति के अपहरण और फिरौती की मांग किये जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है.
यह भी पढ़ें-
बच्चों के प्रति जागरूक होने की पहली जिम्मेदारी अभिभावक की : न्यायमूर्ति सप्रू