17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मदरसों में बच्चे पढ़ेंगे ”तलाक”, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

बरेली / लखनऊ : सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक बार में तीन तलाक को लेकर ऐतिहासिक निर्णय दिये जाने के मद्देनजर बरेलवी मुसलमानों की आस्था के सबसे बड़े केंद्र दरगाह आला हजरत ने अपने मसलक के मदरसों के पाठ्यक्रम में ‘तलाक’ का विषय शामिल करने का फैसला किया है. दरगाह आला हजरत के दारल इफ्ता ‘मंजर-ए-इस्लाम’ […]

बरेली / लखनऊ : सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक बार में तीन तलाक को लेकर ऐतिहासिक निर्णय दिये जाने के मद्देनजर बरेलवी मुसलमानों की आस्था के सबसे बड़े केंद्र दरगाह आला हजरत ने अपने मसलक के मदरसों के पाठ्यक्रम में ‘तलाक’ का विषय शामिल करने का फैसला किया है.

दरगाह आला हजरत के दारल इफ्ता ‘मंजर-ए-इस्लाम’ के अध्यक्ष मुफ्ती सैय्यद कफील हाशमी ने मंगलवार को बताया कि तलाक को लेकर शरीयत में कई तरह की शर्तें हैं, लेकिन तलाक के ज्यादातर मामलों में इनकी अनदेखी की जाती है. लोगों में तलाक के बारे में सही जानकारी ना होना भी गड़बड़ी की बड़ी वजह है.

उन्होंने कहा कि अब मदरसों के विद्यार्थियों को ‘तलाक’ का सही तरीका बताया जायेगा, जो कुरान और हदीस के हिसाब से होगा. दरगाह आला हजरत की तरफ से देशभर के बरेलवी मदरसों के लिए जल्द ही इस सिलसिले में आदेश जारी किया जायेगा. हाशमी ने बताया कि मदरसों में तलाक का सही तरीका जानने के बाद विद्यार्थी अपने आसपास के इलाकों में तलाक को लेकर परामर्श भी देंगे. मदरसों में होनेवाली पैरेंट्स-टीचर मीटिंग (पीटीएम) में भी तलाक का सुन्नत तरीका बताया जायेगा. उन्होंने बताया कि दरगाह आला हजरत ने दुनियाभर के उलमा का उर्स और जलसों की तकरीरों में भी शरीयत की रोशनी में तलाक के सही तरीकों की जानकारी देने का आह्वान किया है. हाशमी ने बताया कि दरगाह आला हजरत द्वारा तलाक के सुन्नत तरीकों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं. हेल्पलाइन नंबर 9557788786, 807747976 पर ‘तलाक’ से संबंधित जानकारी ली जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें