13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: अब EWS परिवार को भी सरकारी भवनों का मिलेगा लाभ, रिपोर्ट तलब

Bihar: मुजफ्फरपुर नगर विकास एवं आवास विभाग ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और निम्न आय वर्ग (एलआईजी) के लिए भी शहरी क्षेत्र में भवन बनाकर आवंटन करेगा.

Bihar: मुजफ्फरपुर नगर विकास एवं आवास विभाग ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और निम्न आय वर्ग (एलआईजी) के लिए भी शहरी क्षेत्र में भवन बनाकर आवंटन करेगा. इससे संबंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी नगर निकायों से मांगी गई है. विभाग से अब तक इस तरीके के भवनों का हुए निर्माण की पूरी जानकारी मांगी गई है. हालांकि, मुजफ्फरपुर में इस तरह का कोई भी भवन का निर्माण नहीं हुआ है.

अवर सचिव ने मांगी रिपोर्ट 

रिपोर्ट विभाग के अवर सचिव राशि इकबाल की तरफ से पत्र भेजकर मांगी गयी है. नगर निगम के साथ आयोजना क्षेत्र प्राधिकार से भी रिपोर्ट मांगी गयी है. अधिकारियों से उनके क्षेत्राधिकार के निर्माताओं/विकासकर्ताओं की परियोजनाओं के नक्शे की स्वीकृति के क्रम में बिहार किफायती आवास नीति, 2017 के अधीन निम्नलिखित विवरण से संबंधित रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर विभाग से उपलब्ध कराये गये प्रपत्र में भरकर भेजने को कहा गया है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/निम्न आय वर्ग के लिए कितने भवनों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है. कितने भवनों का निर्माण किया जा चुका है. अब तक कितने फ्लैटों का आवंटन किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में BMP 6 के पास मालवाहक ऑटो पलटा, 13 साल के बच्चे की मौत, तीन घायल

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel