मुजफ्फरपुर में BMP 6 के पास मालवाहक ऑटो पलटा, 13 साल के बच्चे की मौत, तीन घायल

File Photo
मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित बीएमपी- 06 के समीप गुरुवार की सुबह एक मालवाहक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसके नीचे दबकर 13 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक ऑटो को छोड़कर मौके से फरार हो गया. इधर, हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.
मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित बीएमपी- 06 के समीप गुरुवार की सुबह एक मालवाहक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसके नीचे दबकर 13 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गयी. वहीं, तीन बच्चे जख्मी हो गए. मृत बच्चे की पहचान मुसहरी थाना के बड़ी कोठियां गांव निवासी राज कुमार राम के पुत्र कुंदन कुमार (13) के रूप में किया गया है. वहीं, तीनों घायल बच्चे भी मृतक के मोहल्ले के रहने वाले हैं. उनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
चालक ऑटो को छोड़कर मौके से फरार
वहीं, दुर्घटना के बाद चालक ऑटो को छोड़कर मौके से फरार हो गया. इधर, हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ऑटो में तोड़फोड़ कर दी. मिठनपुरा थानेदार संतोष कुमार पंकज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोग को समझाने का प्रयास किया तो वे लोग पुलिस से भी उलझ गए. जमकर नोक- झोंक हुआ. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को शांत कराया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
घायल बच्चे खतरे से बाहर
पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करने के बाद उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मिठनपुरा थानेदार संतोष कुमार पंकज का कहना है कि जिस ऑटो से दुर्घटना हुई है, उसको जब्त कर लिया गया है. मृतक बच्चे के परिजन के लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई होगी. घायल बच्चे खतरे से बाहर है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले के ढाई दर्जन थानेदारों से SSP ने मांगा स्पष्टीकरण, कई की रोकी गई सैलरी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




