मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित बीएमपी- 06 के समीप गुरुवार की सुबह एक मालवाहक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसके नीचे दबकर 13 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गयी. वहीं, तीन बच्चे जख्मी हो गए. मृत बच्चे की पहचान मुसहरी थाना के बड़ी कोठियां गांव निवासी राज कुमार राम के पुत्र कुंदन कुमार (13) के रूप में किया गया है. वहीं, तीनों घायल बच्चे भी मृतक के मोहल्ले के रहने वाले हैं. उनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
चालक ऑटो को छोड़कर मौके से फरार
वहीं, दुर्घटना के बाद चालक ऑटो को छोड़कर मौके से फरार हो गया. इधर, हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ऑटो में तोड़फोड़ कर दी. मिठनपुरा थानेदार संतोष कुमार पंकज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोग को समझाने का प्रयास किया तो वे लोग पुलिस से भी उलझ गए. जमकर नोक- झोंक हुआ. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को शांत कराया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
घायल बच्चे खतरे से बाहर
पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करने के बाद उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मिठनपुरा थानेदार संतोष कुमार पंकज का कहना है कि जिस ऑटो से दुर्घटना हुई है, उसको जब्त कर लिया गया है. मृतक बच्चे के परिजन के लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई होगी. घायल बच्चे खतरे से बाहर है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले के ढाई दर्जन थानेदारों से SSP ने मांगा स्पष्टीकरण, कई की रोकी गई सैलरी

