ePaper

बिहार के इस जिले के ढाई दर्जन थानेदारों से SSP ने मांगा स्पष्टीकरण, कई की रोकी गई सैलरी 

11 Dec, 2025 7:39 pm
विज्ञापन
File Photo

File Photo

बिहार: काम में लापरवाही बरतने पर मुजफ्फरपुर जिले के ढाई दर्जन से अधिक थानेदारों से एसएसपी सुशील कुमार ने स्पष्टीकरण मांगा है. मोतीझील स्थित पुलिस कार्यालय में गुरुवार को आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी ने यह कार्रवाई की है.

विज्ञापन

बिहार: काम में लापरवाही बरतने पर मुजफ्फरपुर जिले के ढाई दर्जन से अधिक थानेदारों से एसएसपी सुशील कुमार ने स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही कई थानाध्यक्षों का वेतन होल्ड की गयी है. उन्हें जल्द से जल्द अपने कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी गई है. मोतीझील स्थित पुलिस कार्यालय में गुरुवार को आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी ने यह कार्रवाई की है. वहीं, बेहतर प्रदर्शन करने वाले थानेदारों व पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गयी है. 

शराब व भू माफियाओं पर शिकंजा कसना का दिया आदेश 

बैठक का मुख्य एजेंडा अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों का निष्पादन, शराब व भू माफियाओं पर शिकंजा कसना और आगामी ठंड के मौसम में बढ़ने वाली चोरी की घटनाएं पर कैसे लगाम लगाया जाए यह शामिल रहा. एसएसपी सुशील कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी ठंड के मौसम में चोरी और दुकानों का शटर काटने की घटनाओं में वृद्धि की आशंका रहती है. इसे देखते हुए उन्होंने बीट पुलिसिंग को और भी अधिक प्रभावी बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बीट पर तैनात पुलिसकर्मी अपने क्षेत्र में नियमित गश्त करें और खासकर रात के समय अवांछित तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें. इसके अलावा, उन्होंने सभी थानेदारों को पेंडिंग वारंट और कुर्की-जब्ती के मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का भी निर्देश दिया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चली बैठक 

एसएसपी कार्यालय में सुबह 11 बजे शुरू हुई मासिक अपराध समीक्षा बैठक शाम के चार बजे तक चली. इस दौरान एसएसपी ने थानेवार नवंबर माह में हुई बड़ी आपराधिक वारदात की समीक्षा की. इसमें पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई की जानकारी थानेदार से ली. साथ ही उनको पिछली क्राइम मीटिंग में पेंडिंग केस व वारंट- कुर्की के डिस्पोजल को लेकर जो भी टास्क दिया गया था उसको पूरा किया गया है कि नहीं इसका भी अपडेट लिया. टास्क पूरा नहीं करने वाले थानेदारों को एसएसपी ने फटकार लगायी है. एसएसपी ने थानेदारों को आदेश दिया है कि अपने- अपने थाना क्षेत्र के वांटेड अपराधी व शराब माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाएं. ज्यादा से ज्यादा शराब व मादक पदार्थों की बरामदगी करें. भू माफियाओं के खिलाफ भी ठोस कार्रवाई करें.

इसे भी पढ़ें: बिहार में बालू माफियाओं और भू-माफियाओं की खैर नहीं, सरकार ने बनाई स्पेशल टास्क फोर्स 

विज्ञापन
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

By Prashant Tiwari

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें