लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गोंडा में शादी के समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दूल्हे को लिए घोड़े ने कुएं में छलांग लगा दी. शादी समारोह में एक परंपरा निभाते हुए ऐसा हुआ. जानकारी के अनुसार घोड़े पर बैठकर दुल्हे को एक कुएं की परिक्रमा करनी होती है. इसी परंपरा को निभाते हुए घोड़ा बिदक गया और दुल्हे को लिए कुएं में छलांग लगा दी.
पूरे बारातियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. आनन-फानन में कुछ लोगों ने दुल्हे को कुएं से बाहर निकाला, जबकि घोड़े को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. घोड़े को निकलने के लिए जेसीबी मशीन मंगवायी गयी, फिर घोड़े को उसमें बांधकर निकाला गया.
जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात के काजी तरहर गांव में वैवाहिक परम्परा के दौरान दूल्हा घोड़े पर बैठकर कुएं की परिक्रमा करता है. इस मामले में भी दुल्हा घोड़े पर बैठकर कुएं की परिक्रमा कर रहा था. इसी दौरान किसी बाराती ने पटाखा फोड़ दिया. पटाखे की आवाज सुनकर घोड़ा बिदक गया और इधर-उधर दौड़ने लगा.
दौड़ने के क्रम में घोड़ा उसी कुएं में गिर गया, जिस कुएं की परिक्रमा की जा रही थी. गांव के मोहम्मद वहीद के पुत्र कुन्ने की बारात इसी थाना क्षेत्र के रसूलपुर जानी थी. रस्म के अनुसार दूल्हा घोड़े पर बैठकर कुएं की परिक्रमा कर रहा था. इसी दौरान किसी ने पटाखा फोड़ दिया. दूल्हे को सकुशल निकाल लिया गया तो सभी ने राहत की सांस ली
एबीपी न्यूज की खबर के अनुसार परिजनों ने बताया कि नौशाद और इशहाक ने कुएं में उतर कर घोड़े को रस्सी से बांधा जिससे उसे जेसीबी से निकाला गया. इसके साथ ही दूल्हे को भी बाहर निकाला गया. इस दौरान लोगों की सांसे अटकी रही. मगर जब काफी मशक्कत के बाद दूल्हे को सकुशल निकाल लिया गया तो सभी ने राहत की सांस ली.