25.1 C
Ranchi
Advertisement

पति सोया था बाहर… कमरे में पत्नी के साथ था ‘वो’! दरवाज़ा खुला तो संदूक में छिपा मिला दूसरा मर्द, उड़ गए होश!

Kushinagar Extramarital Affair: शादी के चार दिन बाद युवती ने अपने प्रेमी को ससुराल बुला लिया. पति बाहर सो रहा था, प्रेमी कमरे में छिपा था. पति को शक हुआ तो संदूक खोलते ही प्रेमी पकड़ा गया. गांववालों ने कालिख पोती, पीटा और बंधक बनाया. पुलिस ने युवक को मुक्त कराया.

Kushinagar Extramarital Affairs: नेबुआ नौरंगिया प्यार में पागल एक युवक ने सभी हदें पार कर दीं. चार दिन पहले ब्याही गई प्रेमिका से मिलने वह आधी रात को उसके ससुराल जा पहुंचा. प्रेमिका ने उसे खिड़की से अंदर बुलाकर संदूक में छिपा लिया. लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया. पति की अचानक नींद खुली, आहट मिली, जांच हुई, और जब संदूक खुला तो सारा राज फाश हो गया. इसके बाद जो हुआ, उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया.

चार दिन पहले हुई थी शादी, फिर भी जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पाया प्रेमी

तुर्कपट्टी क्षेत्र की युवती की शादी बीते बुधवार को नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के युवक से हुई थी. शादी के दूसरे ही दिन वह अपने ससुराल आ गई. लेकिन शादी से पहले वह अपने गांव के ही एक युवक से प्रेम करती थी. दोनों का प्रेम प्रसंग वर्षों से चल रहा था. जुदाई सहन नहीं हुई, तो युवती ने शनिवार को उस प्रेमी को ससुराल बुला लिया.

घरवालों के बाहर होने का उठाया फायदा, प्रेमी को दी अंदर आने की इजाजत

शनिवार शाम को घर के सदस्य एक रिश्तेदार के यहां आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में चले गए थे. इसका फायदा उठाकर युवती ने प्रेमी को फोन किया और घर बुला लिया. आधी रात के करीब प्रेमी खिड़की के रास्ते घर में घुसा. उस वक्त घर में युवती अकेली थी और उसका पति बाहर बरामदे में सो रहा था.

पति की नींद टूटी, संदूक से निकला प्रेमी, गांव में मचा हड़कंप

रात को करीब दो बजे पति की नींद टूटी. उसे घर के अंदर कुछ हलचल महसूस हुई. जब वह कमरे में गया तो दरवाजा अंदर से बंद था. आवाज देने पर पत्नी ने थोड़ी देर में दरवाजा खोला. पति को शक हुआ, तो उसने कमरे की तलाशी लेनी शुरू की. संदूक पर रखे सामान की स्थिति बदली दिखी, तो उसने संदूक खोला अंदर प्रेमी छिपा बैठा था.

शोर मचाया, भीड़ जुटी, प्रेमी की हुई बेरहमी से पिटाई और सरेआम बेइज्जती

पति ने शोर मचाया और गांव वालों को बुला लिया. देखते ही देखते लोग इकट्ठा हो गए. युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की गई. हाथ-पैर बांध दिए गए और मुंह में कालिख पोत दी गई. गांव में जुलूस निकाला गया. लोगों ने सरेआम उसे अपमानित किया. यह नजारा गांव में चर्चा का केंद्र बन गया.

पुलिस ने छुड़ाया प्रेमी को, नहीं दी गई अब तक कोई शिकायत

घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़ाया और सुरक्षित थाने ले गई. परिजनों को बुलाकर युवक को सौंपा गया. थाना प्रभारी (एसओ) दीपक कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

प्रेम की गलती या सामाजिक मर्यादा की सीमा? गांव में छिड़ी बहस

इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि प्रेम के नाम पर सामाजिक मर्यादा को तोड़ने की कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. जहां एक तरफ कुछ लोग प्रेमी की हरकत को गलत ठहरा रहे हैं, वहीं कुछ लोग उसे सरेआम अपमानित किए जाने को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं.

यह खबर समाज में घट रही उन घटनाओं को उजागर करती है, जहां रिश्तों की जटिलता और सामाजिक दबाव आम आदमी को कटघरे में खड़ा कर देते हैं. प्रेम की स्वतंत्रता होनी चाहिए, लेकिन सामाजिक मर्यादाओं की भी एक सीमा होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel