25.9 C
Ranchi
Advertisement

जौनपुर में तीसरे दिन भी खून की होली: परीक्षा देने जा रहे छात्र की चाकू मारकर नृशंस हत्या, इलाके में दहशत

JAUNPUR NEWS: जौनपुर में लगातार तीसरे दिन हत्या से सनसनी, बीफार्मा छात्र अनुज यादव की परीक्षा देने जाते समय सरेआम चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुरानी रंजिश का शक, पुलिस जांच में जुटी. घटना से इलाके में दहशत और कानून व्यवस्था पर सवाल.

JAUNPUR NEWS: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में लगातार तीसरे दिन हुई हत्या से सनसनी फैल गई है. सोमवार को हुए ट्रिपल मर्डर और मंगलवार को महिला की गोली मारकर हत्या के बाद बुधवार को फिर एक युवक की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. इस दिल दहला देने वाली वारदात ने जिले को दहला कर रख दिया है.

परीक्षा देने निकला था छात्र, लेकिन घर वापस नहीं लौटा

घटना बुधवार सुबह सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी गांव के पास हुई. मारा गया युवक 22 वर्षीय अनुज यादव था, जो मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव का रहने वाला था. अनुज प्रसाद इंजीनियरिंग कॉलेज, पचहटिया में बी.फार्मा अंतिम वर्ष का छात्र था. वह सुबह करीब सात बजे अपनी परीक्षा देने के लिए घर से बाइक से निकला था. लेकिन कुछ ही समय बाद यह खबर आई कि उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया.

पीछा कर घेर लिया और चाकू से गोद डाला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुरनी गांव के पंचायत भवन के समीप अनुज को कुछ बाइक सवार संदिग्धों ने पीछा किया. खतरा भांपते ही अनुज ने अपनी बाइक सड़क किनारे छोड़ी और मिक्सर प्लांट की ओर भागा. लेकिन हमलावरों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और प्लांट के पास एक जेनरेटर की आड़ में ले जाकर उसके गले के बाएं ओर कनपटी के पास चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी.

1001229725
जौनपुर में तीसरे दिन भी खून की होली: परीक्षा देने जा रहे छात्र की चाकू मारकर नृशंस हत्या, इलाके में दहशत 3

लोग देखते रहे, कोई बचाने आगे नहीं आया

सड़क किनारे खड़े लोग इस हैरान कर देने वाली वारदात को दूर से देखते रहे, लेकिन किसी ने हिम्मत नहीं दिखाई. हालांकि, सड़क पार मौजूद एक चरवाहे ने लाठी लेकर हमलावरों को ललकारा, जिससे डरकर हमलावर मौके से बाइक पर सवार होकर मछलीशहर की तरफ भाग निकले.

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर सीओ सदर परमानन्द कुशवाहा, सिकरारा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और सुजानगंज के यजुवेंद्र सिंह भारी फोर्स के साथ पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

मां-बेटी पर टूटा दुखों का पहाड़

घटना की जानकारी मिलते ही अनुज की मां और बहन मौके पर पहुंचीं. बेटे की लाश देख मां-बेटी बदहवास हो गईं. पुलिस उन्हें थाने ले जाकर बयान दर्ज कर रही है. परिजनों का आरोप है कि हत्या के पीछे पड़ोसियों से पुरानी रंजिश हो सकती है. पुलिस इस एंगल को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

लगातार हत्याओं से सहमा जौनपुर, सवालों के घेरे में कानून व्यवस्था

जौनपुर में लगातार हो रही हत्याओं से लोग दहशत में हैं। सोमवार को ट्रिपल मर्डर, मंगलवार को महिला की गोली मारकर हत्या और अब बुधवार को छात्र की सरेराह चाकू से हत्या ने जिले की कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. लोग मांग कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए.

क्या कहती है पुलिस?

सीओ सदर परमानन्द कुशवाहा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है. आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है.


अनुज की हत्या ने जिले को झकझोर दिया है. यह वारदात न सिर्फ एक होनहार छात्र की जिंदगी का अंत है, बल्कि जौनपुर की गिरती कानून व्यवस्था पर भी करारा तमाचा है। अब देखना यह है कि पुलिस कब तक हत्यारों को सलाखों के पीछे पहुंचाती है और अनुज को न्याय दिला पाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel