13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Investment in UP: यूपी में निवेश को नई उड़ान, 5 शहर, 5 रणनीतियां, एक लक्ष्य

Investment in UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन पर ‘इन्वेस्ट यूपी’ के सैटेलाइट ऑफिस खोलने की तैयारी चल रही है. मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और नई दिल्ली में निवेश प्रोत्साहन के केंद्र बनेंगे.

Investment in UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने औद्योगिक निवेश को गति देने की दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ाया है। अब देश के पांच प्रमुख महानगरों—मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और नई दिल्ली—में ‘इन्वेस्ट यूपी’ के सैटेलाइट इन्वेस्टमेंट प्रमोशन ऑफिस स्थापित किए जाएंगे. इन कार्यालयों के माध्यम से राज्य सरकार देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों से सीधे जुड़कर निवेशकों को उत्तर प्रदेश की नीतियों, सुविधाओं और संभावनाओं से जोड़ने की रणनीति पर काम करेगी.

हर ऑफिस का होगा अपना इंडस्ट्री फोकस

सरकार की योजना के अनुसार, प्रत्येक सैटेलाइट ऑफिस अपने क्षेत्रीय औद्योगिक फोकस केअनुरूप काम करेगा —
मुंबई: वित्तीय सेवाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर, फिनटेक और ईएसजी फंड पर फोकस
बेंगलुरु: ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC), एयरोस्पेस, सेमीकंडक्टर, ईवी और डीपटेक सेक्टर
हैदराबाद: फार्मा, डेटा सेंटर, हेल्थटेक और एंटरप्राइज SaaS उद्योग
चेन्नई: ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक्सटाइल और हार्डवेयर निर्माण
नई दिल्ली: एशिया और यूरोपीय संघ देशों से निवेश के लिए समर्पित इन्वेस्ट यूपी ऑफिस

प्रत्येक सैटेलाइट ऑफिस में होगी समर्पित टीम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही इन्वेस्ट यूपी के पुनर्गठन को मंजूरी दे चुके हैं. इसी क्रम में पांचों शहरों में इन्वेस्टमेंट प्रमोशन ऑफिस स्थापित किए जाएंगे. प्रत्येक कार्यालय में एक जनरल मैनेजर, एक असिस्टेंट जनरल मैनेजर, दो उद्यमी मित्र, दो एग्जिक्यूटिव और दो ऑफिस असिस्टेंट की टीम कार्य करेगी. सभी कार्यालयों पर कुल लगभग 12 करोड़ रुपये का वार्षिक व्यय अनुमानित है.

निवेशकों से संवाद और ‘ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस’ को नई मजबूती

सरकार का मानना है कि इन सैटेलाइट ऑफिसों की स्थापना से राज्य में निवेशकों के साथ सीधा संवाद मजबूत होगा। साथ ही उत्तर प्रदेश की ‘ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस’ की छवि को नई मजबूती मिलेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश अब केवल एक उपभोक्ता राज्य नहीं, बल्कि देश का सबसे बड़ा निवेश गंतव्य (Investment Destination) बन चुका है. उन्होंने कहा कि ये सैटेलाइट ऑफिस निवेशकों और सरकार के बीच सेतु का काम करेंगे और यूपी की उपस्थिति को भारत के शीर्ष औद्योगिक शहरों में सुनिश्चित करेंगे.

यूपी की निवेश यात्रा को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान

सरकार का यह कदम न सिर्फ देश के औद्योगिक मानचित्र पर उत्तर प्रदेश की स्थिति को और मजबूत करेगा, बल्कि वैश्विक निवेशकों के लिए भी राज्य को एक आकर्षक गंतव्य के रूप में स्थापित करेगा. मुंबई से चेन्नई तक फैले ये सैटेलाइट ऑफिस ‘इन्वेस्ट यूपी’ को एक राष्ट्रीय निवेश नेटवर्क के रूप में नई पहचान देंगे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel