26.1 C
Ranchi
Advertisement

आतंकवाद के खिलाफ भारत की मुहिम में यूपी के 4 सांसद, कांग्रेस के इस कद्दावर नेता का नाम भी शामिल

India Pakistan Conflict: सात अलग-अलग प्रतिनिधिमंडलों में यूपी के 4 सांसद और एक पूर्व सांसद का नाम शामिल हैं.

India Pakistan Conflict: केंद्र सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर भारत का संदेश पहुंचाने के लिए सात अलग-अलग प्रतिनिधिमंडलों का गठन किया है. इन प्रतिनिधिमंडलों में वर्तमान और पूर्व सांसदों के साथ-साथ राजदूत और पूर्व राजनयिक शामिल हैं. कुल 59 सदस्यों की इस सूची में उत्तर प्रदेश से भी पांच प्रमुख चेहरे चुने गए हैं. इस बात की जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार देर रात दी.

प्रतिनिधिमंडल में चुने गए ये सांसद

उत्तर प्रदेश से चुने गए सदस्यों में राज्यसभा सांसद बृजलाल, देवरिया से लोकसभा सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, गाजियाबाद से लोकसभा सांसद अतुल गर्ग, घोसी से सपा सांसद राजीव राय और कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद सलमान खुर्शीद का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें- आने दो मुझे शासन में… SDM की कुर्सी पर बैठ बनाई रिल्स, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें- डोली की जगह उठी बेटी की अर्थी, कुछ ही घंटों में घर में छाया मातम का सन्नाटा

सलमान खुर्शीद इस ग्रुप में शामिल

बृजलाल और सलमान खुर्शीद को तीसरे समूह में शामिल किया गया है, जो कि इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया, जापान और सिंगापुर की यात्रा करेगा. इस ग्रुप का नेतृत्व जेडीयू सांसद संजय कुमार झा करेंगे. गाजियाबाद से बीजेपी सांसद अतुल गर्ग को चौथे समूह में शामिल किया गया है, जो कि यूएई, कॉन्गो और सीरिया जाएगा. इसकी अगुवाई शिवसेना नेता श्रीकांत एकनाथ शिंदे कर रहे हैं.

सपा सांसद इस ग्रुप का रहेंगे हिस्सा

देवरिया से सांसद शशांक मणि त्रिपाठी को पांचवें समूह में जगह दी गई है, जिसका नेतृत्व कांग्रेस सांसद शशि थरूर कर रहे हैं. यह ग्रुप पनामा, अमेरिका, कोलंबिया, गुयाना और ब्राजील का दौरा करेगा. सपा सांसद राजीव राय छठे समूह में शामिल हैं, जो स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया और रूस जाएगा. इस ग्रुप का नेतृत्व डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- क्या 38 साल का सूखा खत्म कर पाएगी कांग्रेस? 2027 विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने कसी कमर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel