30.1 C
Ranchi
Advertisement

नारी की पीड़ा और रिश्तों का पतन, मौसी संग भागे पति की कहानी

Gonda News: गोंडा जिले में मौसेरी सास और दामाद के प्रेम संबंध ने रिश्तों की मर्यादा तोड़ दी. दामाद पत्नी और तीन बच्चों को छोड़कर मौसी संग फरार हो गया. पत्नी चार साल पुराने इस छुपे रिश्ते का भांडा फोड़ते हुए न्याय के लिए गोंडा से लखनऊ तक भटक रही है.

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां मौसेरी सास और दामाद के बीच चार साल पुराने प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ है. इश्क में अंधे युवक ने अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों को छोड़कर मौसेरी सास के साथ फरार होने का फैसला कर लिया. अब न्याय की तलाश में उसकी पत्नी गोंडा से लेकर लखनऊ तक अधिकारियों के चक्कर काट रही है.

निकाह के बाद शुरू हुआ सामान्य जीवन

पीड़िता की मानें तो उसका निकाह मुस्लिम रीति-रिवाज से 1 नवंबर 2017 को बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र निवासी इरफान के साथ हुआ था. शादी के बाद उनके तीन बच्चे हुए एक बेटा (6 साल) और दो बेटियां (5 व 4 साल).

लखनऊ में रहकर पति चलाता था ऑटो, मौसी का आना-जाना बना विवाद की वजह

शादी के कुछ समय बाद दंपती लखनऊ में किराए के मकान में रहने लगे. इरफान ऑटो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था. पीड़िता ने बताया कि उसकी सगी मौसी, जो गोंडा के खरगूपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं, 2018 में पति की मौत के बाद उनके लखनऊ वाले घर पर अक्सर आने लगीं. पहले लगा कि मौसी दुःख में डूबी हैं, लेकिन धीरे-धीरे यह स्पष्ट हुआ कि मौसी और पति इरफान के बीच प्रेम संबंध बन चुके हैं.

चार साल तक चलता रहा अफेयर, विरोध पर फरार हुआ पति

पीड़िता का आरोप है कि पति और मौसी के बीच करीब चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. करीब छह महीने पहले जब उसने इसका विरोध किया, तो इरफान पत्नी और बच्चों को छोड़कर मौसेरी सास के साथ फरार हो गया.

पुलिस थानों से लेकर एसपी ऑफिस तक न्याय की गुहार

पीड़िता ने इस मामले में लखनऊ के ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी थी. इसके अलावा गोंडा के खरगूपुर और धानेपुर थानों में भी शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब महिला ने गोंडा एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

क्या कहती है कानून व्यवस्था?

मामला सामाजिक और नैतिक दृष्टिकोण से जितना जटिल है, उतना ही कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है. पुलिस की निष्क्रियता ने पीड़िता को दर-दर भटकने पर मजबूर कर दिया है. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel