उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी के करारी इलाके की एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है जिसमें किशोरी ने अपने ही माता-पिता पर दलाल के माध्यम से उसे पांच लाख रुपये में बेचने का आरोप लगाया है.युवती ने बताया कि एटा निवासी युवक ने खरीदने के बाद दो दिन तक उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया है. मामले को संज्ञान में लेते हुए चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच सीओ मंझनपुर कर रहे हैं.
पुलिस के अनुसार 13 वर्षीय बालिका ने बताया कि गांव बिहरोजपुर निवासी कमलेश पासी उसके घर आता जाता था. कई बार वह एटा जिले के राजा कोतवाली के नगला रामपुर गांव निवासी कर्मवीर यादव को भी साथ लेकर घर आता था. 14 मार्च 2025 को भी दोनों मेरे घर आए. शाम को माता-पिता ने उन्हें खाना पीना कराया. उस दिन नींद व चक्कर आने पर मैं जल्दी सो गई. दूसरे दिन जब मेरी आँखें खुली तो खुद को एटा में कर्मवीर यादव के घर पर पाया.
किशोरी के अनुसार, उसके पूछने पर कर्मवीर ने बताया कि पांच लाख रुपये में उसके माता-पिता से उसे खरीद कर उसको यहां लाया है. 16 मार्च की रात किशोरी को मौका मिलते ही वह वहां से फरार होगई और अपने घर आई तो उसके घर वालों ने उसे अपनाने से इन्कार कर दिया. इसके बाद वह मंझनपुर क्षेत्र में रहने वाली अपनी बुआ के घर पर रुकी है। करारी थाना इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि पीड़िता अपनी बुआ के साथ थाने पर आई थी. उसकी तहरीर के अनुसार माता-पिता समेत चार आरोपियों के खिलाफ रविवार को मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.