CM Yogi in Action : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता से सीधे संवाद का महत्वपूर्ण माध्यम बने ‘जनता दर्शन’ में सोमवार की सुबह एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला, जब लखनऊ की एक मां अपने सात माह के मासूम बेटे को गोद में उठाकर उसके जीवन की गुहार लेकर पहुंची. बच्चे को जन्मजात हृदय रोग है और आर्थिक तंगी के कारण परिवार उसका उपचार नहीं करा पा रहा था. मां की व्यथा सुनते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न सिर्फ उसे सांत्वना दी, बल्कि तत्काल निर्देश देते हुए बच्चे को मुख्यमंत्री आवास से ही एंबुलेंस द्वारा केजीएमयू रवाना कराया.
मुख्यमंत्री के आदेश पर केजीएमयू प्रशासन सक्रिय हुआ और वहां मासूम बच्चे का उपचार तुरंत शुरू कर दिया गया। योगी ने बच्चे को दुलारते हुए महिला से कहा, “आप चिंता मत करिए, आपके बच्चे का इलाज सरकार कराएगी.”
जनता दर्शन में एक-एक फरियादी की समस्या सुनी
सोमवार को आयोजित जनता दर्शन में प्रदेश भर से आए 60 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री के सामने रखीं. मुख्यमंत्री स्वतः सभी फरियादियों के पास पहुंचे, उनके आवेदन लिए और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए. भूमि विवाद, आर्थिक सहायता, पुलिस, बिजली, विभागीय लापरवाही जैसे मुद्दों से जुड़ी शिकायतें बड़ी संख्या में पहुंचीं.
सीएम ने उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया, “आपकी सुरक्षा और सेवा करना सरकार का दायित्व है. आपकी हर genuine समस्या का समाधान जरूर होगा.”
जवानों से मुख्यमंत्री ने कहा, “आप अपना कर्तव्य निभाइए”
जनता दर्शन में बुलंदशहर के अर्धसैनिक बल के एक जवान भी पहुंचे. उन्होंने अपनी जमीन पर कब्जे की शिकायत रखी. मुख्यमंत्री ने उनकी बात ध्यान से सुनी और कहा, “आप देश की सीमा और सुरक्षा के लिए ड्यूटी कर रहे हैं. आप अपना कर्तव्य निभाइए, आपके परिवार और समस्याओं की जिम्मेदारी सरकार की है.” सीएम ने अफसरों को इस मामले में तुरंत जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया.
सबके लिए खुला यह मंच
जनता दर्शन में इस बार विभिन्न वर्गों और जिलों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचाईं. यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार के “सुलभ प्रशासन, त्वरित समाधान” वाले विजन को मजबूत करता है, जिसके तहत आम नागरिकों को मुख्यमंत्री से सीधे संवाद और मदद का अवसर मिलता है.

