16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखनऊ में ICCJW का उद्घाटन, CM योगी ने ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ को लेकर कही बड़ी बात

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 26वें इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ चीफ जस्टिसेस ऑफ वर्ल्ड में कई बड़ी बातों को सबके सामने रखा.

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित 26वें इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ चीफ जस्टिसेस ऑफ वर्ल्ड में कहा कि शिक्षा, संवाद और न्याय वैश्विक चुनौतियों से निपटने के सबसे महत्वपूर्ण साधन हैं. उन्होंने ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना को भारत की वैश्विक पहचान बताया और बच्चों पर पढ़ाई के बोझ को कम करने की जरूरत पर भी जोर दिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया के सामने खड़ी सभी बड़ी चुनौतियों—जलवायु
परिवर्तन, साइबर सुरक्षा, वैश्विक आतंकवाद और स्वास्थ्य संकट—का समाधान संवाद, न्याय और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में निहित है. वे शुक्रवार को सिटी मॉन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित 26वें
इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ चीफ जस्टिसेस ऑफ वर्ल्ड (ICCJW) के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने वसुधैव कुटुंबकम् की बात कही

मुख्यमंत्री ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम् भारत की हजारों वर्षों पुरानी जीवनदृष्टि है और आज भी मानवता को जोड़ने का सबसे प्रभावी संदेश देती है. उन्होंने कहा, “जब दुनिया का एक हिस्सा अशांति और अराजकता से जूझ रहा हो, वहां सस्टेनेबल डेवलपमेंट की बात बेमानी लगती है. असल समाधान शिक्षा है, जो संवाद और समझ का आधार बनाती है.” सीएम योगी ने वैश्विक स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर चिंता जताई और कहा कि 250 करोड़ से अधिक बच्चे अच्छी शिक्षा के इंतजार में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों पर बढ़ते बस्ते के बोझ को लेकर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है, ताकि वे मानसिक दबाव से मुक्त रह सकें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उभरती तकनीकें जीवन को सरल कर रही हैं, लेकिन साथ ही साइबर
अपराध और डेटा चोरी जैसी गंभीर कानूनी चुनौतियाँ खड़ी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि “ऐसे अस्थिर समय में न्याय, नैतिकता और अंतरराष्ट्रीय कानून दुनिया को स्थिरता की ओर ले जाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.”


उन्होंने कोविड महामारी का उदाहरण देते हुए कहा कि कोई भी समस्या सिर्फ एक देश तक
सीमित नहीं रहती. “अगर हम संकटों पर आंख मूंद लेते हैं, तो वे देर-सबेर हमें भी अपनी चपेट
में ले लेते हैं. दुनिया को मिलकर समाधान ढूंढने होंगे.”

कार्यक्रम में कई लोग हुए शामिल

कार्यक्रम में विभिन्न देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायविद, राजनयिक और छात्र-प्रतिनिधि मौजूद
रहे। बच्चों ने मॉडल यूनाइटेड नेशंस के माध्यम से वैश्विक चुनौतियों पर अपने सुझाव भी रखे.
सीएम योगी ने सीएमएस के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विश्व-शांति के प्रयासों को याद किया.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel