21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम योगी ने किया राज्य निर्वाचन आयोग भवन का भूमि पूजन, बोले– यूपी से ही भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र

CM Yogi: सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय भवन का भूमि पूजन किया. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और यूपी इसमें अहम भूमिका निभाता है. डेढ़ साल में छह मंजिला आधुनिक भवन बनकर तैयार होगा.

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ की अवध विहार योजना में उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और उत्तर प्रदेश इसमें सबसे अहम भूमिका निभाता है. यहां 12 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं और आयोग को अब तक अपना भवन तक नसीब नहीं हुआ था. लेकिन अब डेढ़ वर्ष में आयोग का छह मंजिला अत्याधुनिक भवन बनकर तैयार हो जाएगा.

‘जनता हमारे लिए जनार्दन है’– सीएम योगी

भूमि पूजन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम बचपन से सुनते आए हैं कि रोटी, कपड़ा और मकान किसी भी व्यक्ति की बुनियादी जरूरतें हैं. ऐसे में लोकतंत्र की सबसे बड़ी प्रक्रिया का संचालन करने वाले आयोग के पास अपना भवन तक नहीं था. अब यह कमी दूर होगी. यह भवन पारदर्शी और सुव्यवस्थित निर्वाचन व्यवस्था को नई मजबूती देगा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और सशक्त बनाएगा. उन्होंने आगे कहा कि जनता केवल जनता नहीं, बल्कि हमारे लिए जनार्दन है। लोकतंत्र की सुदृढ़ता जनता के विश्वास से ही बनती है और आयोग का नया भवन इस प्रक्रिया को और अधिक मजबूती देगा.

50 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक भवन

  • यह भवन लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा.
  • कुल क्षेत्रफल 2618.59 वर्ग मीटर होगा.
  • भवन में स्टिल्ट फ्लोर सहित छह मंजिलें होंगी.
  • सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए 25,000 लीटर क्षमता का आरसीसी टैंक छत पर और 1 लाख लीटर क्षमता का अंडरग्राउंड टैंक बेसमेंट में बनाया जाएगा.

यूपी की चुनावी प्रक्रिया की विशालता

सीएम योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव की जिम्मेदारी राज्य निर्वाचन आयोग निभाता है. यहां की चुनावी प्रक्रिया अपने आप में दुनिया की सबसे बड़ी है:–

  • 57,600 ग्राम पंचायतें
  • 826 क्षेत्र पंचायतें
  • 75 जिला पंचायतें
  • 17 नगर निगम, 199 नगर पालिकाएं और 544 नगर पंचायतें
  • 14,000 से अधिक पार्षदों के चुनाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि अकेले त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था में 12 करोड़ से ज्यादा मतदाता भाग लेते हैं, जो कई राज्यों की कुल आबादी से भी अधिक है.

‘ऐसा काम पहले कभी नहीं हुआ’– ओमप्रकाश राजभर

इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रूप में उत्तर प्रदेश को ऐसा नेता मिला है, जो लगातार परिश्रम कर प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में पहली बार ऐसे ठोस काम हो रहे हैं, जो पहले कभी नहीं हुए.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel