उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को श्रृंगवेरपुर धाम पहुंचे. यहां पर उन्होंने करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण किया.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 579 करोड़ रुपये की 181 परियोजनाओं की सौगात श्रृंगवेरपुर को दी. इसके पहले उन्होंने पूरी विधि विधान से पूजन अर्चन कर निषादराज और भगवान राम के मिलन की पावन धरती को प्रणाम किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने निषाद राज उद्यान में अयोध्या शोध संस्थान द्वारा राजा निषाद व श्रीराम से जुड़ी कथाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. ग्रामीण पर्यटन के अंतर्गत प्रशिक्षित समूह की महिलाओं द्वारा मूंज से बने उत्पादों ओडीओपी की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड के लिए क्या कहा…..
सीएम योगी ने कहा कि सार्वजनिक और ऐतिहासिक स्थलों पर वक्फ बोर्ड का बार बार किए जाने वाला मनमाना दावा ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. श्रृंगवेरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप यहां निषादराज की पौराणिक भूमि पर कब्जा देख रहे हैं ना.शहर में कई जगहों पर वक्फ के नाम पर कब्जे किए गए हैं. यहां तक की महाकुंभ के समय भी बयान दिए गए कि महाकुंभ की भूमि भी वक्फ बोर्ड की है. हमने पूछा था- क्या वक्फ बोर्ड भू-माफिया बन गया है.