38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बरेली में ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई, 32 लाख की संपत्ति जब्त,पहले भी आलीशान कोठियों को किया गया था ध्वस्त

बरेली में ड्रग्स माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आंवला तहसील की राजस्व टीम ने बताया कि अफीम तस्कर कुंवरपाल ने अवैध रुप से लाखों रुपये की संपत्ति को अर्जित किया था. उसके खिलाफ ड्रग्स से जुड़े कई मामले दर्ज हैं.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक और ड्रग्स माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है. ड्रग्स माफिया की संपत्ति को पुलिस ने जब्त किया है. शनिवार को आंवला तहसील की राजस्व और अलीगंज थाना पुलिस टीम ने सिरौली थाना क्षेत्र के धीमरपुर गोटिया मजरा गुड़गांव गांव निवासी अफीम तस्कर कुंवरपाल और उसकी पत्नी सोमवती की अवैध रूप से अर्जित की गई चल और अचल सम्पत्ति को जब्त किया. इसकी कीमत करीब 32 लाख रुपए बताई जा रही है. इसके साथ ही टीम ने नया ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया है.

ड्रग्स माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

आंवला तहसील की राजस्व टीम ने बताया कि अफीम तस्कर कुंवरपाल ने अवैध रुप से लाखों रुपये की संपत्ति को अर्जित किया था. उसके खिलाफ ड्रग्स से जुड़े कई मामले दर्ज हैं. इस अवैध संपत्ति को गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के तहत जमीन और ट्रैक्टर को जब्त किया है. इसकी अनुमातित कीमत करीब 32 लाख रुपये है. अपराध संख्या 311/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम तस्कर कुंवरपाल, उसकी पत्नी सोमवती ने अवैध रुप से संपत्ति को जब्त किया था. इसमें करीब 4 बीघा, 6 बीघा कृषि भूमि शामिल है. जब्त की गयी संपत्ति की कीमत करीब 27 लाख रुपये, एक ट्रैक्टर की अनुमानित कीमत 5 लाख 25 हजार रुपये की है.जब्त की गई जमीन और ट्रैक्टर की कुल कीमत करीब 32 रुपये है.

Also Read: गोरखपुर में पूर्व प्रधान को गोली मारने के मामले में सब इंस्पेक्टर और सिपाही सस्पेंड, SSP ने बैठाई विभागीय जांच
आलीशान कोठियों पर चल चुका है बुल्डोजर

गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तर्गत जब्त की कार्रवाई के दौरान अलीगंज थाने के थानाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह, सिपाही आशीष चौधरी, बिजेन्द्र सिंह, तहसील आंवला के नायब तहसीलदार दीपक कुमार, राजस्व निरीक्षक मुहम्मद यूसुफ, लेखपाल तेजपाल आदि मौजूद थे. इससे पहले भी बरेली पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ड्रग्स माफिया उस्मान, शराफत, समेत दो दर्जन से अधिक लोगों की संपत्ति को जब्त कर चुकीं है. इसके साथ ही करोड़ों की आलीशान कोठियों को बुल्डोजर से ध्वस्त किया जा चुका है. बरेली में काफी समय से ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ अभियान चल रहा है.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें