26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बरेली: अंतर्राज्यीय ट्रैक्टर चोर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 15 वाहन किए जब्त, 5 गिरफ्तार

बरेली में पुलिस ने यूपी, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उत्तराखंड समेत सात राज्यों से ट्रैक्टर चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पंद्रह ट्रैक्टर जब्त किए है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली की फरीदपुर थाना पुलिस ने यूपी, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उत्तराखंड समेत 7 राज्यों से ट्रैक्टर चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 5 चोरों को गिरफ्तार कर 15 ट्रैक्टर जब्त किए. यह ट्रैक्टर चोरी कर लोगों को बेचते थे. पुलिस आरोपी चोरों से पूछताछ कर रही है. इनसे कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

नगर पालिका फरीदपुर के मोहल्ला मिर्धान निवासी इकबाल, मुहम्मद अफजाल, हसीब, ऊंचा मोहल्ला निवासी नियामतउल्ला और बीसलपुर रोड निवासी मुहम्मद चांद को शाहजहांपुर रोड स्थित बाईपास पर गोदाम बनाकर चोरी के ट्रैक्टर खड़े करते थे. इनके फर्जी कागज तैयार कर धोखाधड़ी से बेचते थे. पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गोदाम से 15 चोरी के ट्रैक्टर बरामद हुए हैं.

ट्रैक्टरों के नहीं मिले कागजात

यह ट्रैक्टर कई कंपनियों के हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम लोग ट्रैक्टर बेचने वालों से ट्रैक्टर खरीद कर ज्यादा लाभ पाने की लालच में खरीद कर बेच देते हैं. हम लोगों के पास वर्तमान समय में किसी भी ट्रैक्टर के कागज नहीं हैं. चोरी के ट्रैक्टर के चेसिस नंबर के आधार पर आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी, फिरोजाबाद आदि से चोरी किए थे.

पुलिस ने बरामद किए 15 ट्रैक्टर

पुलिस ने बरामद ट्रैक्टर के आधार पर फरीदपुर थाने में अपराध संख्या 291/2023 के तहत धारा 420, और 414 में एफआईआर दर्ज की है. ट्रैक्टर चोरी का खुलासा करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर सुभाष कुमार,अखिल कुमार, सुनील कुमार भारद्वाज, हेड कांस्टेबल इंतजार अहमद, ओमशरण, प्रशान्त मलिक, और विनय कुमार शामिल थे. इंस्पेक्टर दयाशंकर सिंह ने बताया कि चोरी के 15 ट्रैक्टर बरामद कर लिए गए हैं. इसके साथ ही पूछताछ चल रही है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें