12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी-बिहार के बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद, तीन मई तक सख्ती

यूपी की सीमा सील होने के बाद पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे ने बुधवार की दोपहर बिहार की सीमा से सटे नरहीं थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाकों का निरीक्षण किया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान डीआइजी पैदल ही वीर कुंवर सिंह सेतु के रास्ते बिहार की सीमा तक पहुंचे. उनके साथ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ, […]

यूपी की सीमा सील होने के बाद पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे ने बुधवार की दोपहर बिहार की सीमा से सटे नरहीं थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाकों का निरीक्षण किया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान डीआइजी पैदल ही वीर कुंवर सिंह सेतु के रास्ते बिहार की सीमा तक पहुंचे. उनके साथ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ, क्षेत्राधिकारी चंद्रकेश सिंह व नरहीं थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी भी थे. बिहार सीमा का निरीक्षण किया. लॉकडाउन के नियमों के साथ ही सील की गई यूपी-बिहार के सीमा के रास्ते आवागमन रोकने का निर्देश दिया. मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि तीन मई तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह बंद रहेगा. नेशनल परमिट वाले ट्रक आवश्यक वस्तु व अन्य सामानों की ढुलाई कर सकते हैं. उन्हें यूपी से बिहार व बिहार से यूपी में आने-जाने से नहीं रोका जायेगा. इमरजेंसी सेवा, जैसे चिकित्सा या अन्य जीवन रक्षा संबंधी आपात कार्यों के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी आने-जाने की अनुमति हैं.

अंतर्राज्यीय सीमा पूरी तरह सील कर दी गई है.डीआइजी ने मातहतों की थपथपाई पीठ डीआइजी सुभाष चंद्र दुबे ने लॉकडाउन को पूरी तरह से प्रभावी कराने को लेकर मातहतों का उत्साह वर्धन किया. डीआइजी ने कहा पुलिस इस कोरोना संकट में पूरी निष्ठा व लगन के साथ पुलिस अपनी जिम्मेदारियों को निभा रही है और अपनी ड्यूटी ईमानदारी से कर रही हैं. जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब-तक पूरी कड़ाई के साथ इसी तरह पालन कराया जायेगा. किसी को भी तफरी करने के लिए और बेवजह घर से निकलने व सोशल डिस्टेंस के नियमों को तोड़ने की इजाजत नहीं दी जायेगी. चाहे कोई भी कितना प्रभावशाली व्यक्ति क्यों न हो, लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

किसानों को सीमा पार करने की मिलेगी छूट गंगा में चलने वाली नौकाओं को नदी से बाहर निकाल दिया गया है और घाटों व अन्य यूपी-बिहार की सीमाओं पर आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्टों में पुलिस की तैनाती राजपत्रित अधिकारी की देखरेख में की गई है. अगर किसानों की खेती की बात है तो बिहार का भी कोई व्यक्ति यूपी में खेती किया है, तो वह सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए फसलों की कटाई कर सकता है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अनावश्यक रूप से घर से न निकलें, प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, सामाजिक दूरी बनाए रखें. कहा कि उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा. साथ ही लोगों से भी आग्रह किया कि अगर कहीं भी लॉकडाउन के नियमों को तोड़ा जा रहा है, तो इसकी सूचना पुलिस को दें. सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel