15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हैदराबाद की टीम ने 117 रनों से मनियर को हराया

मनियर : मनियर इंटर कालेज के मैदान में स्वर्गीय भोला सिंह मेमरियल क्रिकेट प्रतियोगिता टी 20 टूर्नामेंट के क्रम में बुधवार को मनियर व हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ. इसमें हैदराबाद की टीम ने 117 रन से मैच को अपने नाम कर लिया. मैच में बतौर मुख्य अतिथि तेलंगाना के टीआरएस पार्टी के मलकाज गिरी […]

मनियर : मनियर इंटर कालेज के मैदान में स्वर्गीय भोला सिंह मेमरियल क्रिकेट प्रतियोगिता टी 20 टूर्नामेंट के क्रम में बुधवार को मनियर व हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ. इसमें हैदराबाद की टीम ने 117 रन से मैच को अपने नाम कर लिया.

मैच में बतौर मुख्य अतिथि तेलंगाना के टीआरएस पार्टी के मलकाज गिरी के विधायक मयनन पल्ली हनुमत राव ने फीता काट खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर शुभारंभ कराया. टाॅस जीतकर मनियर की टीम ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया.
इस दौरान हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 242 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में उतरी मनियर की टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना सकी. इस तरह 117 रनों से हैदराबाद की टीम ने मैच को अपने नाम कर लिया. मैच के दौरान अंपायर की भूमिका में मणि लाल श्रीवास्तव एवं अश्विन कुमार सिंह ,उद्घघोषक राजू सिंह,गोपाल जी रहे.
स्कोरर शमीम अख्तर ,भोला कनौजिया, शाहिल रहे. इस मौके पर सहतवार चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू, काउनस्लर तेलंगाना सी वाइ राजू, राज जितेंद्र नाथ, अमरेंद्र सिंह, सुनील कुमार उपाध्याय, बब्लू सिंह रविंदर हठी,सचिव चंदन कुमार सिंह, मदन लाल, विकास सिंह सहित आदि रहे. सिंह स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों के ने अतिथियों को 51 किलो का माला व अंगवस्र, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel