20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेकार पड़ा है 2.42 करोड़ से बना फायर स्टेशन

बैरिया : अजीब हालात है बैरिया विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र में विकास का. यहां जो नहीं है, उसका रोना है, और जो है उसकी कदर ही नहीं है. यहां पर 2.42 करोड़ की लागत से फायर स्टेशन बिल्डिंग मार्च 2017 से ही बनकर तैयार है. लेकिन इसके गेट पर बड़ा सा ताला लटका हुआ है. भवन […]

बैरिया : अजीब हालात है बैरिया विधानसभा क्षेत्र क्षेत्र में विकास का. यहां जो नहीं है, उसका रोना है, और जो है उसकी कदर ही नहीं है. यहां पर 2.42 करोड़ की लागत से फायर स्टेशन बिल्डिंग मार्च 2017 से ही बनकर तैयार है. लेकिन इसके गेट पर बड़ा सा ताला लटका हुआ है. भवन बन जाने के बाद इसके तरफ किसी भी अधिकारी अथवा जनप्रतिनिधि का ध्यान ही नहीं है.

अगर ध्यान रहता तो अब तक यहां फायर फाइटर गाड़ी व अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हुई होती? इस तरह के सवाल इब्राहिमाबाद, बैरिया तथा बैरिया विधानसभा क्षेत्र के लोग हर दिन करते रहते हैं.
बैरिया विधानसभा क्षेत्र में मार्च से जून तक धुआंधार आग की घटनाएं होती हैं. बहुत नुकसान होता है. आग की घटना को लेकर यह संवेदनशील इलाका है. दो दशक से यहां फायर स्टेशन की स्थापना की मांग होती रही.
लेकिन यह बात राजनीतिक मंचों से धरातल तक नहीं उतरी. वर्ष 2015 में इंटक नेता विनोद सिंह इस मामले को लेकर पीआइएल दाखिल किया. जिसके बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर इब्राहिमाबाद में फायर स्टेशन बनाने के लिए 2 करोड़ 42 लाख रुपये शासन ने स्वीकृत कर भेज दिया.
फायर स्टेशन बनने लगा तो लोगों ने राहत की सांस ली कि चलिये अब हमें आग की घटनाओं से निजात के लिए जल्द ही संसाधन घटनास्थल तक पहुंच जायेगा. अप्रैल 2017 में इब्राहिमाबाद में जिला पंचायत की जमीन पर फायर स्टेशन की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गयी. लेकिन अभी तक फायर स्टेशन की बिल्डिंग पर बड़ा सा ताला लटका हुआ है. वहां पर फायर फाइटर, गाड़ी तथा अन्य कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं करायी गयी है.
इंटक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने प्रदेश भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जो है उसकी कदर नहीं, जो नहीं है उसके लिए हाय तौबा मची है. काम वही किये जा रहे हैं, जिसमें मोटे माल की उम्मीद है. इंटक नेता ने कहा लगता है अब यहां पर पूरी व्यवस्था के लिए फिर से एक नया पीआइएल दाखिल करना पड़ेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel